नई दिल्ली : भाजपा के लोकसभा सदस्य वरुण गांधी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) (minimum support price) की कानूनी गारंटी के लिए प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे. पीलीभीत से लोकसभा सदस्य वरुण गांधी ने रविवार को कहा कि एमएसपी पर कानून बनाने का समय आ गया है.
गांधी ने ट्विटर पर अपने प्राइवेट मेंबर बिल (Varun Gandhi to bring private member bill) का विवरण साझा करते हुए कहा, "भारत के किसानों और उनकी सरकारों ने कृषि संकट पर, आयोगों के अंदर और बाहर लंबे समय से बहस की है. एमएसपी कानून का समय आ गया है (The time has come for an MSP law). मैंने इसे प्रस्तुत किया है, जिसे मैं कार्यवाही योग्य कानून मानता हूं. मैं इसकी किसी भी आलोचना का स्वागत करता हूं."
वरुण गांधी के प्राइवेट मेंबर बिल (Varun Gandhi to bring private member bill) में एक लाख करोड़ रुपये के वार्षिक वित्तीय परिव्यय के साथ भारत में बड़े पैमाने पर उगाई जाने वाली 22 कृषि वस्तुओं के लिए एमएसपी की गारंटीकृत प्राप्ति की परिकल्पना की गई है और कृषि वस्तुओं की सूची आवश्यकतानुसार समावेशन के लिए खुली रहेगी.