बरेली: भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बढ़ती बेरोजगारी के लिए सरकार को आड़े हाथों लिया तो वहीं पूंजीपतियों के खिलाफ हमलावर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत लोन बड़े-बड़े पूंजीपतियों को दिया गया है. केवल 9 प्रतिशत लोन ही गरीबों, किसानों और नौजवानों को दिया गया है. देश भर में डेढ़ करोड़ नौकरियों के पद खाली पड़े हैं.
वरुण गांधी एक दिवसीय दौरे पर बहेड़ी पहुंचे थे. यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 80 प्रतिशत से ज्यादा लोन उन उद्योगपतियों को दिया गया है, जिनकी 1 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कंपनियां हैं. बाकी 20 प्रतिशत में 11 प्रतिशत लघु उद्योग वालों को दिया गया है. जबकि, 9 प्रतिशत लोन किसान, मजदूर और नौजवान को दिया गया.
वरुण गांधी ने कहा कि आम आदमी का पेट पालना मुश्किल हो गया है. किसान हमेशा टेंशन में रहते हैं. उन्होंने कहा जो देश के हालात हैं, ऐसे में आने वाली पीढ़ी का क्या होगा. वहीं, बढ़ती बेरोजगारी पर वरुण गांधी ने कहा कि देशभर में एक करोड़ 50 लाख नौकरियों के पद खाली पड़े हैं फिर भी युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है.