दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राशन कार्ड की नई गाइडलाइन को लेकर सांसद वरुण गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

राशन कार्ड की नई गाइडलाइन को लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया है और इसमें सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है.

ईटीवी भारत
मोदी सरकार पर वरुण गांधी

By

Published : May 21, 2022, 2:09 PM IST

पीलीभीत:बीजेपी सांसद वरुण गांधी एक बार फिर सरकार द्वारा तय किए गए राशन कार्ड के नए नियमों को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं. वरुण गांधी ने राशन कार्ड की नई गाइडलाइन को लेकर शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े किए.

सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को ट्वीट में लिखा कि चुनाव से पहले पात्र और चुनाव के बाद अपात्र? वरुण गांधी ने लिखा जनसामान्य के जीवन को प्रभावित करने वाले सभी मानक अगर चुनाव देखकर तय किए जाएंगे, तो सरकारी अपनी विश्वसनीयता खो बैठेंगे. चुनाव खत्म होते ही राशन कार्ड खोने वाले करोड़ों देशवासियों की याद सरकार को कब आएगी. इसके साथ ही बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी सरकार पर तंज करते हुए लिखा कि शायद अगले चुनाव में ऐसे लोगों की याद सरकार को आ जाए.

ये भी पढ़ें- रामपुर: 2 पासपोर्ट और 2 जन्मप्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट में पेश हुए आजम खां-अब्दुल्ला आजम

यह कोई पहला मामला नहीं है कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार की व्यवस्था के खिलाफ सवालिया निशान खड़ा किया हो, इससे पहले भी तमाम जनता से जुड़े मुद्दों पर बीजेपी सांसद अपनी ही सरकार द्वारा तय किए गए नियमों पर हमलावर नजर आए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details