पीलीभीतःट्वीट के जरिए बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) अपनी ही सरकार की नीतियों पर हमलावर नजर आ रहे हैं. ऐसे में यूपी के तमाम हिस्सों में आई बाढ़ की तस्वीरों को ट्विटर के जरिए साझा करते हुए वरुण गांधी ने सरकार को घेरने का काम किया है. उन्होंने लिखा है कि 'हम सब कुछ जानते हुए भी अंत तक क्यों सोए रहते हैं.'
वरुण गांधी ने ट्विटर पर इटावा, हमीरपुर, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और बहराइच जैसे तमाम शहरों की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि 'हर वर्ष कई इलाके बाढ़ की चपेट में आते हैं. हर वर्ष कुछ घर कुछ सपने और कुछ परिवार टूट जाते हैं.' वरुण गांधी ने लिखा 'तबाही आएगी हम पहले दिन से जानते हैं, कहां आएगी यह भी जानते हैं. फिर भी अंत तक हम सोए हुए क्यों रहते हैं.' सरकार की नीतियों को सवालों के घेरे में रखते हुए वरुण गांधी ने लिखा 'आखिर कब बाढ़ ग्रस्त इलाकों में रहने वाले लोगों की समस्याएं हमारी प्राथमिकता बनेंगी.'