नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच पीलीभीत से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ 'पटाखे' फोड़ रहे हैं. किसानों के मुद्दे से प्रदेश और केंद्र पर हमले की शुरुआत करने वाले वरुण गांधी ने बैंक और रेलवे के निजीकरण पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी नेता ने ट्वीट कर दावा किया है कि इन दोनों राष्ट्रीयकृत संस्थानों के निजीकरण के 5 लाख लोगों को जबरन रिटायर किया जाएगा, इससे देश में बेरोजगारी बढ़ेगी.
वरुण गांधी ने लिखा कि - केवल बैंक और रेलवे का निजीकरण ही 5 लाख कर्मचारियों को ‘जबरन सेवानिवृत्त' यानि बेरोजगार कर देगा. समाप्त होती हर नौकरी के साथ ही समाप्त हो जाती है लाखों परिवारों की उम्मीदें. सामाजिक स्तर पर आर्थिक असमानता पैदा कर एक 'लोक कल्याणकारी सरकार' पूंजीवाद को बढ़ावा कभी नहीं दे सकती. तीन दिन पहले भी अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमलावर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर बैंकों से कर्ज लेकर विदेश भागने वाले नीरव मोदी और विजय माल्या को धनपशु बताया था. साथ ही उन्होंने अपने 'मजबूत सरकार' से एक्शन लेने की उम्मीद जताई थी.