दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - सीडी मामला

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Mar 16, 2021, 4:15 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी विकास वित्त संस्थान की स्थापना को मंजूरी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि मंत्रिमंडल ने विकास वित्त संस्थान (डीएफआई) के निर्माण को मंजूरी दे दी है.

2. रेल मंत्री का देश को आश्वासन, रेलवे भारत की सम्पत्ति, नहीं होगा निजीकरण

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में रेलवे के निजिकरण को लेकर लगाई जा रही सभी अटकलों पर विराम लगा दिया. रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे का कभी भी निजीकरण नहीं किया जाएगा और यह हमेशा भारत सरकार के अधीन रहेगी.

3. बांकुड़ा रैली : भाजपा पर ममता का हमला, बाहरी गुंडों को नहीं लड़ने देंगे चुनाव

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में तृणमूल की जनसभा में ममता बनर्जी ने कहा कि वे बाहरी गुंडों को चुनाव नहीं लड़ने देंगी.

4. भाजपा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने राज्य सभा से दिया इस्तीफा

भाजपा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने राज्य सभा से इस्तीफा दे दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें हुगली जिले की तारकेश्वर सीट से उम्मीदवार घोषित किया था. अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार किए जाने की कोई सूचना नहीं है.

5. दुष्कर्म और फोन टैपिंग मामलों पर भाजपा ने साधा राजस्थान सरकार पर निशाना

भाजपा ने राजस्थान में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा ने कहा कि राजस्थान में आए दिन हो रही ये घटनाएं राहुल गांधी को दिखाई क्यों नहीं दे रहीं. साथ ही भाजपा ने आरोप लगाए कि राजस्थान में फोन टैपिंग मामले भी हो रहे हैं.

6. जम्मू कश्मीर : श्रीनगर में नकाबपोश बदमाशों ने ग्रामीण बैंक से ₹ 3.5 लाख लूटे

नकाबपोश लुटेरों ने श्रीनगर के पंजिनारा इलाके में ग्रामीण बैंक से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए. वारदात मंगलवार दोपहर की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

7. राजद्रोह पर मनीष तिवारी का सवाल, सरकार बोली- कांग्रेस को लोकतंत्र पर बात करने का हक नहीं

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने आज लोक सभा में राजद्रोह के कानून पर सवाल उठाया है. उन्होंने देश में राजद्रोह के कानून के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए ने आज लोकसभा में सवाल पूछा. जिसका पलटवार करते हुए बीजेपी नेता जी किशन रेड्डीने कहा कि कांग्रेस पार्टी को लोकतंत्र के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है.

8. फर्जी अदालती दस्तावेज से लाभ उठाना गंभीर अपराध : न्यायालय

सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालय द्वारा एक व्यक्ति को दी गई जमानत रद्द कर दी है. साथ ही कहा कि फर्जी अदालती दस्तावेज बनाना या उनसे छेड़छाड़ करना और उससे लाभ लेना बहुत गंभीर अपराध है.

9. सीडी मामला : SIT ने रमेश जारकीहोली का बयान दर्ज किया

सीडी मामले की जांच कर रहे एसआईटी के अधिकारियों ने कल सदाशिवनगर स्थित जारकीहोली निवास में जाकर रमेश जारकीहोली के चार पन्नों में बयान को दर्ज किया. एसआईटी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र ने रमेश जारकीहोली का बयान रिकॉर्ड किया है.

10. बांकुड़ा में सीएम योगी का पलटवार, अब दीदी भी जा रहीं हैं मंदिर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांकुड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने आक्रामक अंदाज में कहा कि ममता दीदी ने राम का विरोध करके तय कर लिया है कि अब बंगाल की जनता उन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव आने पर अब दीदी भी मंदिर जा रहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details