दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी की आलोचना के बाद अब कोलकाता में सुब्रमण्यम स्वामी ने की ममता की तारीफ - ममता बनर्जी पर सुब्रमण्यम स्वामी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को यहां राज्य सचिवालय में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की. प्रशासन के एक सूत्र ने यह जानकारी दी.

सुब्रमण्यम स्वामी ने की ममता की तारीफ
सुब्रमण्यम स्वामी ने की ममता की तारीफ

By

Published : Aug 19, 2022, 7:59 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 11:03 AM IST

कोलकाता:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को यहां राज्य सचिवालय में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की. प्रशासन के एक सूत्र ने यह जानकारी दी. सूत्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर आलोचक कहे जाने वाले स्वामी की यात्रा को शिष्टाचार भेंट बताया है. स्वामी ने बाद में ट्वीट किया कि आज मैं कोलकाता में था और करिश्माई नेता ममता बनर्जी से मिला. वह एक साहसी व्यक्ति हैं. मैंने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के खिलाफ उनकी लड़ाई की प्रशंसा की, जिसमें उन्होंने कम्युनिस्टों का सफाया कर दिया था.

पढ़ें: भाजपा संसदीय बोर्ड से गडकरी को हटाने पर स्वामी का तंज, अब चुनाव से नहीं, मोदी की मर्जी से होता है चयन

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो बनर्जी के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की. उनकी मुलाकात के बाद उनकी राजनीतिक चाल को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. स्वामी ने पिछले साल नवंबर में भी नई दिल्ली में बनर्जी से मुलाकात की थी. इससे पहले मंगलवार को संसदीय बोर्ड से नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान को बाहर करने पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया देते दी. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके लिखा, शुरुआती दिनों में जनता पार्टी जोकि अब भारतीय जनता पार्टी है, पहले हमारे पास पार्टी थी, संसदीय पार्टी का चुनाव होता था, जिसके जरिए पदाधिकारियों का चयन होता था. पार्टी के संविधान के अनुसार ऐसा करना जरूरी होता था. लेकिन आज भाजपा में कोई चुनाव कहीं भी नहीं है. हर पद पर चयन नामांकन के आधार पर होता है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुमति लेनी होती है.

Last Updated : Aug 19, 2022, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details