दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डॉक्टर के देरी से आने पर सांसद ने झुक कर किया प्रणाम, देखें वीडियो - राजगढ़ समाचार

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मध्य प्रदेश में भाजपा सांसद रोडमल नागर का जबरदस्त गांधीवादी तरीका देखने को मिला. सांसद महोदय ने प्रभारी डॉक्टर के देरी से आने पर झुक कर प्रणाम किया.

दंडवत प्रणाम
दंडवत प्रणाम

By

Published : Sep 25, 2021, 11:13 PM IST

राजगढ़ :मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट से भाजपा सांसद रोडमल नागर (MP Rodmal Nagar) शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती (Pandit Deendayal Upadhyay Jayanti) पर फल वितरण करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पचोर पहुंचे. यहां उनको कोई डॉक्टर नहीं मिला. इस दौरान जब प्रभारी डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो सांसद ने झुक कर उन्हें प्रणाम किया.

दरअसल, रोडमल नागर ने इस तरह गांधीवादी तरीके से डॉक्टर को इशारों ही इशारों में बता दिया कि आप लेट हो.

डॉक्टर के देरी से आने पर सांसद ने किया दंडवत प्रणाम

सांसद रोडमल नागर का गांधीवादी तरीका चर्चा का विषय बना हुआ है सासंद नागर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर पचोर अस्पताल में फल वितरण करने पहुंचे थे. लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था.

इस बात से सासंद काफी दुखी हुए और जब कुछ समय के बाद सांसद अस्पताल से वापस लौटने लगे. तभी उन्हें प्रभारी डॉक्टर अस्पताल आते नजर आ गए.

सांसद ने डॉक्टर को तीन बार दंडवत प्रणाम किया
सांसद रोडमल नागर डॉक्टर को गांधीवादी तरीके से प्रणाम करते हुए तीन बार झुके और वहां से चले गए.

यह भी पढ़ें-रामदास अठावले बोले- अमरिंदर सिंह के आने से बीजेपी होगी मजबूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details