दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साक्षी महाराज का तंज, कहाः भारत बदल रहा है तो अखिलेश, प्रियंका और केजरीवाल को याद आ रहे राम - aimim supremo asaduddin owaisi

हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव से बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और सांसद साक्षी महाराज बयानबाजी करने में पीछे नहीं हटते हैं. आज अपने संसदीय क्षेत्र उन्नाव पहुंचे साक्षी महाराज ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है.

साक्षी महाराज ने विपक्ष पर कसा तंज
साक्षी महाराज ने विपक्ष पर कसा तंज

By

Published : Jan 9, 2022, 6:09 AM IST

उन्नावः बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) ने महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के बड़े नेता नहीं आतंकियों के बड़े नेता हैं अबू आजमी. वहीं, साक्षी महराज ने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP Supremo Akhilesh Yadav) के बयान भगवान कृष्ण सपने में आये और कहे कि यूपी में सरकार सपा की बनेगी, तभी राम राज आयेगा. इस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण अखिलेश के सपने में ये कहने आये थे कि अयोध्या और काशी का बीजेपी ने उद्धार कर दिया. अगर तुम मेरे वंशज हो तो फौरन इस मुद्दे को उठाओ, मैं कहां दबा पड़ा हूं. इस बात को अखिलेश अच्छी तरह से सुन नहीं पाये.

विपक्ष पर हमलावर साक्षी महाराज

वहीं, साक्षी महाराज ने कहा अखिलेश के आगे अभी मौका है कि बीजेपी भगवान कृष्ण को पकड़े, उससे पहले अखिलेश को मैदान में आ जाना चाहिए. उनको कहना चाहिए कि मैं भगवान कृष्ण का वंशज हूं. इसलिए मंदिर का निर्माण मैं करूंगा. अगर इस चीज का वे लाभ उठना चाहते हैं, तो पहले से आगे बढ़ जाएं.

वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) की मैराथन दौड़ में घायल हुई लड़कियों पर साक्षी महराज ने कहा की विरोधी दल हत्यारों पर राजनीति करते रहे हैं. देश का बंटवारा कराया, हत्या करवाया. वहीं अयोध्या के मामले में सपा ने कार्यसेवकों की हत्या करवाई. प्रियंका जो करना चाहती हैं करें, लेकिन उनका प्रदेश में कुछ नहीं होने वाला है. वहीं चुनाव से पहले सभी नेताओं को याद आ रहे भागवान पर साक्षी महाराज ने नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा की अखिलेश को भगवान याद आ गये. जबकि उनके पिता ने जय श्री राम कहने वालों की छातियों को गोलियों से छलनी कर दिया था.

उन्होंने कहा कि मोदी योगी को धन्यवाद देना चाहिए कि प्रियंका, राहुल, केजरीवाल और अखिलेश को भी राम याद आ गए. साक्षी महाराज ने ओमप्रकाश राजभर पर हमला करते हुए कहा की भाजपा के मंच पर सपा के लिए क्या कहा था और अब क्या कह रहे हैं. वे अपने भाषण को सुनें, शायद स्वयं शर्मिंदा हो जाएंगे.

साक्षी महाराज ने यूपी चुनाव को लेकर कहा की हिंदुस्तान की जनता हमारे साथ है. माताएं, बहने, हिंदू, मुसलमान, अगड़ा, पिछड़ा, शोषित और वंचित सभी इंसान हमारे साथ है. चिंता मत करिए 2022 में 2017 से ज्यादा भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बना रही है.

इसे भी पढ़ें-नुक्कड़ सभा में लगे नारे, दलित-मुस्लिम साथ चलेगा, बाबर जैसा राज चलेगा

इसके साथ ही एआईएमआईएम (AIMIM) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा की ओवैसी केवल राष्ट्र विरोधी बात करते हैं, उसका भाई कहेगा 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो सारे हिंदुओं को मार देंगे. उसने बयान दिया योगी तू मठ में चला जाएगा. मोदी हिमालय पर चला जाएगा. सब हिंदुओं को खा जाएगा. ऐसे व्यक्ति नफरत के बीज बोते हैं. साक्षी महराज ने तेजी से बढ़ रहे देश को कोरोना के केस को देखते हुए यूपी में चुनाव को लेकर कहा की सरकार पूरी तरह से चाक चौबंद है. किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है. पुरानी स्थिति नहीं आने वाली है. लेकिन फिर भी स्थिति ऐसी नहीं बनानी है कि जिससे जनता घबराने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details