उन्नावः बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) ने महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के बड़े नेता नहीं आतंकियों के बड़े नेता हैं अबू आजमी. वहीं, साक्षी महराज ने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP Supremo Akhilesh Yadav) के बयान भगवान कृष्ण सपने में आये और कहे कि यूपी में सरकार सपा की बनेगी, तभी राम राज आयेगा. इस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण अखिलेश के सपने में ये कहने आये थे कि अयोध्या और काशी का बीजेपी ने उद्धार कर दिया. अगर तुम मेरे वंशज हो तो फौरन इस मुद्दे को उठाओ, मैं कहां दबा पड़ा हूं. इस बात को अखिलेश अच्छी तरह से सुन नहीं पाये.
वहीं, साक्षी महाराज ने कहा अखिलेश के आगे अभी मौका है कि बीजेपी भगवान कृष्ण को पकड़े, उससे पहले अखिलेश को मैदान में आ जाना चाहिए. उनको कहना चाहिए कि मैं भगवान कृष्ण का वंशज हूं. इसलिए मंदिर का निर्माण मैं करूंगा. अगर इस चीज का वे लाभ उठना चाहते हैं, तो पहले से आगे बढ़ जाएं.
वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) की मैराथन दौड़ में घायल हुई लड़कियों पर साक्षी महराज ने कहा की विरोधी दल हत्यारों पर राजनीति करते रहे हैं. देश का बंटवारा कराया, हत्या करवाया. वहीं अयोध्या के मामले में सपा ने कार्यसेवकों की हत्या करवाई. प्रियंका जो करना चाहती हैं करें, लेकिन उनका प्रदेश में कुछ नहीं होने वाला है. वहीं चुनाव से पहले सभी नेताओं को याद आ रहे भागवान पर साक्षी महाराज ने नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा की अखिलेश को भगवान याद आ गये. जबकि उनके पिता ने जय श्री राम कहने वालों की छातियों को गोलियों से छलनी कर दिया था.