भोपाल :खराब सेहत को वजह बताकर कोर्ट से जमानत लेने वाली बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर अपनी गतिविधियों को लेकर अक्सर विरोधियों के निशाने पर रहती हैं. नवरात्र में गरबा खेलना हो या मैदान में जाकर बॉस्केट बॉल खेलना या फिर अपने आवास पर हुई गरीब बेटियों की शादी में झूमना. इन सभी मामलों में उनकी सेहत ठीक ही दिखाई देती है. डांस या गेम ही नहीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने बयानों को लेकर भी विवादों में बनी रहती हैं. इन घटनाओं को देखकर लगता है जैसे ठाकुर और विवाद का चोली-दामन का साथ हो.
भोपाल की ईको सिटी में किया गरबा
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह मंगलवार को नवरात्रि के मौके मां दुर्गा की झांकियां देखने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने दुर्गा पंडालों में महिलाओं को गरबा करते देखा. यहां भक्तों को गरबा करते देख वे खुद को नहीं रोक पाईं और महिलाओं के साथ गरबा करने लगीं. कांग्रेस ने यहां भी उनकी सेहत को लेकर सवाल उठाया. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कौन झूठा कहता है कि हमारी सांसद बीमार हैं, वे तो पूरी तरह स्वस्थ हैं और गरबा भी खेलती हैं. यह पहला मौका नहीं है जब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर कांग्रेस के निशाने पर आईं हों इससे पहले भी कई बार कांग्रेस उनकी सेहत को लेकर तंज करती रही है.
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने खेला गरबा तो कांग्रेस ने सेहत पर कसा तंज. बास्केटबॉल खेलतीं नजर आईं
सांसद प्रज्ञा ठाकुर बीमार होने के बावजूद खेल के मैदान में बास्केटबॉल खेलकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं और कांग्रेस उनके इस 'खेल' पर भी चुटकी ले चुकी है. मामला इसी साल जुलाई का है जब भोपाल के साकेत नजर में वाजपेई बास्केटवॉल ग्राउंड का उद्घाटन करने पहुंची, इस दौरान उन्होंने बॉस्केटबॉल पर भी हाथ आजमाया. इस पर तंज करते हुए लेकिन कांग्रेस ने उनके खेलने पर भी चुटकी ली, कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तंज कसते हुए कहा कि अभी तक सांसद महोदया को व्हीलचेयर पर देखा था, लेकिन आज भोपाल के स्टेडियम में बास्केटबॉल पर हाथ आजमाते देखा तो बड़ी खुशी हुई, अभी तक तो यही पता था, किसी चोट के कारण साध्वी प्रज्ञा ठीक से खड़ी और चल नहीं पाती ? ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें.तब साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बताया था कि उनकी रीढ़ की हड्डी में जो समस्या है उसमें उन्हें तेज़ चलने, सीढ़ी उतरने और चढ़ने या ऊपर-नीचे चढ़ने उतरने में समस्या है.
दत्तक बेटियों की शादी में लगाए ठुमके
कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश की भाजपा सांसद (BJP MP) साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) का सॉफ्ट कॉर्नर भी लोगों को नजर आया था, लेकिन यहां भी कंट्रोवर्सी ने उनका साथ नहीं छोड़ा. उन्होंने भोपाल (Bhopal) के किला रामपुरा के रहने वाले नर्मदा प्रसाद की दोनों बेटियों की शादी अपने निवास से ही करवाई थी और शादी का खर्च भी उठाया था. इस बीच शादी की धूमधाम और महिला संगीत के दौरान भी सांसद साध्वी प्रज्ञा भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सकीं. उनके 74 बंगले के सांसद आवास बी- 29 पर शहनाई की गूंज सुनाई दी. उज्जैन से बारात भी आई और बारात का खूब स्वागत भी हुआ. यहां महिला संगीत के दौरान किन्नरों के साथ ठुमके लगाने का साध्वी का वीडियो भी काफी चर्चा में रहा था.
खेल के मैदान में बास्केटबॉल, गरबा या शादी में ठुमके लगाने की बात ही नहीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने बयानों को लेकर भी अकसर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में ड्रग्स केस में गिरफ्तार अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर भी उन्होंने विवादित बयान दिया था.