भोपाल :भाजपासांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोमवार को भोपाल में योग कार्यक्रम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पीसी शर्मा को धर्म परिवर्तन की नसीहत दे डाली, वहीं दिग्विजय सिंह को भ्रष्टाचार का महारथी बताया है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैंने गोमूत्र लेने की बात कही थी तो पीसी शर्मा ने एक पत्र और बोतल में गोमूत्र भरकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को भेजा था, शायद उन्हें विभागों की जानकारी ही नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की जगह गोमूत्र आयुष मंत्रालय को भेजा जाना था, जहां गौमूत्र का महत्व उन्हें मालूम पड़ता.
'शर्मा के आगे कुछ और जोड़ लें'