आजमगढ़ :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के सामने भाजपा सांसद रीता जोशी (BJP MP Rita Bahuguna Joshi) के बेटे मयंक जोशी ने सपा की सदस्यता ली. सपा प्रत्याशी के समर्थन में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के भगतपट्टी में शनिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान अखिलेश यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. इनकी भाजपा में अनदेखी हो रही थी. रीता बहुगुणा भी पहले समाजवादी पार्टी में थीं. हम लोग मयंक जोशी के अनुभव का भी काम लेंगे.
समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंच पर मौजूद आजमगढ़ निवासी पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुंवर फतेह बहादुर के प्रदेश की कानून-व्यस्था को पटरी पर लाने के काम को भी जमकर सराहा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के गठबंधन की सरकार की फतेह होने से अब अब कोई भी नहीं रोक सकता है. उन्होंने बसपा शासन काल में कानून-व्यवस्था को काफी मजबूती दी थी. अखिलेश यादव ने कहा कि मयंक जोशी हमारे बहुत बड़े नेता बहुगुणा के परिवार से हैं. इनकी माता रीता बहुगुणा जोशी भी भारतीय जनता पार्टी से सांसद हैं.