दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी सपा में शामिल

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी (BJP MP Rita Bahuguna Joshi) के बेटे मयंक जोशी शनिवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसकी जानकारी आजमगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए दी.

Rita Bahuguna Joshi son Mayank Joshi joins SP
रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी सपा में शामिल

By

Published : Mar 5, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 6:29 PM IST

आजमगढ़ :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के सामने भाजपा सांसद रीता जोशी (BJP MP Rita Bahuguna Joshi) के बेटे मयंक जोशी ने सपा की सदस्यता ली. सपा प्रत्याशी के समर्थन में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के भगतपट्टी में शनिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान अखिलेश यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. इनकी भाजपा में अनदेखी हो रही थी. रीता बहुगुणा भी पहले समाजवादी पार्टी में थीं. हम लोग मयंक जोशी के अनुभव का भी काम लेंगे.

समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंच पर मौजूद आजमगढ़ निवासी पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुंवर फतेह बहादुर के प्रदेश की कानून-व्यस्था को पटरी पर लाने के काम को भी जमकर सराहा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के गठबंधन की सरकार की फतेह होने से अब अब कोई भी नहीं रोक सकता है. उन्होंने बसपा शासन काल में कानून-व्यवस्था को काफी मजबूती दी थी. अखिलेश यादव ने कहा कि मयंक जोशी हमारे बहुत बड़े नेता बहुगुणा के परिवार से हैं. इनकी माता रीता बहुगुणा जोशी भी भारतीय जनता पार्टी से सांसद हैं.

सपा मुखिया ने इस दौरान कहा कि जो लोग गर्मी निकाल रहे थे वे छह चरणों में ही ठंडे पड़ गए हैं. उनके घरों से झंडे उतार लिए गए. छठे चरण में ही समाजवादी पार्टी ने छक्के छुड़ा दिए हैं. ये बाबा मुख्यमंत्री को छह चरणों के मतदान के बाद नींद नहीं आ रही है.बता दें कि मयंक जोशी ने बीते 22 फरवरी को ही सपा में जाने का इशारा कर दिया था. 22 फरवरी को मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुलाकात को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया था. उसके बाद से ही मयंक जोशी के सपा में जाना तय हो गया था, बस औपचारिक ऐलान किया जाना बाकी था.

ये भी पढ़ें -UP Elections 2022: सबकी सुनते हैं पीएम मोदी, हमने दिया जीत का आशीर्वाद: पं. छन्नूलाल मिश्र

Last Updated : Mar 5, 2022, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details