दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी सांसद रवि किशन बोले, संसद में बताऊंगा कि 4 बच्चों का पिता क्यों ला रहा है पॉपुलेशन कंट्रोल बिल

बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्रवार को अपने ऐलान के अनुसार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्राइवेट बिल हंगामे के कारण संसद में पेश नहीं कर सके. हालांकि चार बच्चों के पिता रवि किशन इस मुद्दे पर सोशल मीडिया में ट्रोल हो चुके थे. ट्रोलिंग और विपक्ष के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए रवि किशन ने कहा कि वह आलोचनाओं का जवाब संसद में ही देंगे. उन्होंने कहा कि संसद में बताऊंगा कि चार बच्चों का पिता पॉपुलेशन कंट्रोल बिल क्यों ला रहा है?

etv bharat
बीजेपी सांसद रवि किशन

By

Published : Jul 22, 2022, 8:16 PM IST

गोरखपुर :बीजेपी के सांसद रवि किशन ने शुक्रवार को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्राइवेट बिल संसद में पेश करने का ऐलान किया था. मगर विपक्ष के शोर, शराबा एवं हगामा के कारण रवि किशन यह बिल पेश नहीं कर सके. हालांकि बिल पेश करने की घोषणा के बाद गोरखपुर के सांसद रवि किशन सोशल मीडिया में ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. ट्रोलर्स ने उनके खुद के चार बच्चे होने को लेकर घेराबंदी कर दी. ईटीवी भारत से बातचीत में सांसद रवि किशन शुक्ला ने बताया कि वह ट्रोलर्स के हमले को लेकर पहले से ही अनुमान लगा चुके थे.

मैं जानता हूं कि मुझसे यह सवाल होगा. सदन के अंदर विपक्षी भी इस बात को उठाएंगे. मीडिया भी उठाएगी मगर इन सवालों का जवाब सदन के अंदर ही देंगे. जिस दिन सदन में बिल पेश करने और इस पर मेरे विचार को देश को जानने और समझने को मिलेगा, उस दिन सवाल करने वालों को इस बिल को पेश करने का कारण और महत्व दोनों का पता चल जाएगा.

  • रवि किशन शुक्ला, बीजेपी सांसद, गोरखपुर

सांसद रवि किशन ने बताया कि शुक्रवार को जनसंख्या नियंत्रण पर पेश होने वाले प्राइवेट बिल को लेकर सदन में कांग्रेस समेत विपक्ष ने हंगामा किया. यह हंगामा विपक्ष की हताशा को दिखाता है. उन्होंने कहा कि देशहित में इस जरूरी मुद्दे को प्राइवेट बिल के जरिये कानून बनवाने की जो पहल हुई है, इसका महत्व विरोध करने वाले नहीं जानते हैं. सांसद रवि किशन ने साफ किया कि वह इस बिल को पास कराने को लेकर सदन में पूरी मजबूती से आवाज उठाएंगे, भले ही इसके लिए विपक्ष उन्हें किसी भी तरह से घेरने का प्रयास करें.

जब उनसे पूछा गया कि खुद चार बच्चों के पिता होने के बावजूद उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण बिल लाने की राय कैसे बनाई , तो रवि किशन शुक्ला ने जवाब दिया कि वह इस सवाल का जवाब संसद में देंगे. उन्होंने कहा कि मैं जानता था कि मुझसे यह सवाल होगा. सदन के अंदर विपक्षी दल भी इस बात को उठाएंगे. मीडिया भी उठाएगी, मगर इसका जवाब संसद में देंगे. सवाल करने वालों को इस बिल को पेश करने का कारण और महत्व दोनों पता चल जाएगा. सांसद रवि किशन ने कहा कि समाज और राष्ट्र हित में उनसे जो भी बन पड़ेगा, वह सदन से लेकर सड़क तक कदम उठाएंगे. विरोधी चिल्लाए या कोई भी चिल्लाए उनका हर कदम देश हित के लिए उठ चुका है और आगे भी वह इस पर चलते नजर आएंगे.

सांसद रवि किशन ने कहा कि वह 2019 से ही इस क़ानून को बनाए जाने के पक्ष में थे. जिस हिसाब से जनसंख्या वृद्धि देश में हो रही है, उसके लिए कानूनी उपाय भी आवश्यक है. सांसद ने कहा कि हम लोग एक जनसंख्या विस्फोट की तरफ जा रहे हैं, इसलिए ये बिल लाना जरूरी है. हम विश्व गुरु तभी बन सकते हैं जब जनसंख्या नियंत्रण में भी सफल होंगे और यह क़ानून बने.


पढ़ें : चार बच्चों के पिता सांसद रवि किशन जनसंख्या नियंत्रण बिल को लेकर दिन भर होते रहे ट्रोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details