टोंक.संसद में बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सुर्खियों में आए भाजपा सांसद व जिला चुनाव प्रभारी रमेश बिधूड़ी ने अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर विवादित बयान दिया है. बिधूड़ी ने कहा कि सीएम गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के लिए विधायकों की गुलामी करते रहे और उनके विधायक जनता की सेवा की जगह लूट मचाते रहे. भाजपा सांसद ने आगे कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया और कहा कि वर्तमान में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है. वहीं, बसपा सांसद दानिश अली पर उनकी टिप्पणी को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो वो एकदम से खामोश हो गए.
दरअसल, भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी गुरुवार को टोंक के दौर पर रहे, जहां उन्होंने पार्टी के जन आकांक्षा रथ को हरी झंडी दिलाई. साथ ही पार्टी कार्यालय में जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा जिलाध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक और पूर्व विधायकों के साथ ही स्थानीय नेताओं के साथ अहम बैठक की. बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से रुबरु हुए बिधूड़ी ने कांग्रेस पार्टी और सीएम गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम अपनी कुर्सी बचाने के लिए विधायकों की गुलामी करते रहे और उनके विधायक सरेआम लूट मचाते रहे.
इसे भी पढ़ें -Rajasthan : सांसद रमेश बिधूड़ी को भाजपा ने दी टोंक जिले की कमान, पायलट को घेरने की रणनीति