बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी वैशाली: बिहार के सोनपुर में भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडीका एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इस बयान को चटकारे ले लेकर सुन रहे हैं. दरअसल शुक्रवार को राजीव प्रताप रूडी सोनपुर रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनों के छहराव के उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान मंच से उपस्थित लोगों को संबोधित करते समय उन्होंने कहा कि ध्यान दीजिएगा ऐसा ना हो कि बिना झंडा दिखाए ही ट्रेन चली जाए. ऐसा हुआ तो गड़बड़ हो जाएगा.
पढ़ें- Rajiv Pratap Rudy: जून में पूरा होगा नेशनल हाइवे-19 का काम, दिशा समिति की बैठक में कार्यों पर हुई समीक्षा
मजाकिया अंदाज में दिखे रूडी: राजीव प्रताप रूडी के इस बयान के बाद मौके पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े. इतना ही नहीं ट्रेन बिना हरी झंडी दिखाए ना चली जाए इसलिए राजीव प्रताप रूडी ने मंच पर ही झंडा अपने हाथ में थाम लिया और जैसे ही ट्रेन की आवाज सुनाई दी वे हड़बड़ी में हरी झंडी लेकर दिखाने की कोशिश करते नजर आए. सांसद राजीव प्रताप रूडी का ये वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस दौरान रूडी ने केंद्र सरकार के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की.
"हम जब झंडा दिखाएंगे तभी ट्रेन चलेगी. ऐसे ट्रेन नहीं चलेगी.ऐसे ही नहीं आए हैं, पूरा व्यवस्था करके आए हैं. ऐसा ना हो कि बिना झंडा दिखाए ही ट्रेन चली जाए उसको रुकवा दीजिएगा, नहीं तो मामला बिगड़ जाएगा."-राजीव प्रताप रूडी, सांसद,
बोले रूडी- 'बिहार का नक्शा बदल दूंगा':पिछले 25 वर्षों से केंद्र के राजनीति में रुचि रखने वाले राजीव प्रताप रूडी बिहार की राजनीति में एंट्री करेंगे और केंद्र की राजनीति को छोड़ देंगे. वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की राजनीति को छोड़कर अब बिहार की राजनीति में एंट्री करेंगे. आगामी 2025 के चुनाव में जो सरकार बनेगी उसमें मेरी अहम भूमिका होगी, जिसकी तैयारी में लगे हुए हैं. मैं अब 365 दिन 24 घंटा बिहार के राजनीति में समय दूंगा. जिसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है. साथ ही उन्होंने बिहार की दशा और दुर्दशा को बदलने का दावा किया.
'365 दिन 24 घंटा बिहार के राजनीति में लगाऊंगा':आगे उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से मैं बिहार की राजनीति में रुचि नहीं रखता था लेकिन अब 365 दिन 24 घंटा बिहार के राजनीति में लगाऊंगा और गरीबों की आवाज बनूंगा. बिहार का नक्शा बदल दूंगा. मैं ऐसे ही 25 सालों से सांसद नहीं हूं, ऐसे ही वकालत नहीं करता हूं और हवाई जहाज नहीं उड़ाता हूं. मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि आगामी सरकार बनने में मेरी अहम भूमिका होगी. मैं पहले आधे घंटे तक गाड़ी में बैठकर सफर नहीं कर पाता था लेकिन अब बिहार का दौरा कर रहा हूं. मधेपुरा, पूर्णिया में आने-जाने में 8 से 10 घंटा लगता है अब वह भी करना शुरू कर दिया. मधेपुरा पूर्णिया में जिस तरीके से लोगों का समर्थन मिल रहा है उससे गर्व महसूस हो रहा है.
'बिहार की लड़ूंगा लड़ाई': रेलवे स्टेशन पर राजीव प्रताप रूडी सभा को संबोधित कर रहे थे. उसी बीच एक ट्रेन उनकी नजरों के सामने से गुजरी जिसमें भारी संख्या में बिहार के मजदूर दूसरे प्रदेश के लिए जा रहे थे. उसे देखकर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आपने देखा ट्रेन के अंदर कैसे एक दूसरे पर लगकर लोग जा रहे हैं. अगर कोई व्यक्ति गुजरात, पंजाब, मुंबई से आता है तो गर्व से कहता है कि मैं पंजाबी हूं गुजराती हूं. लेकिन कोई व्यक्ति बिहार से पंजाब गुजरात मुंबई जाता है तो डर से नहीं बोलता है कि मैं बिहारी हूं. इसी लड़ाई को लेकर मैं बिहार में उतर गया हूं.