नई दिल्ली :भाजपा सांसद गोमती साय ने शुक्रवार को लोकसभा में छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा उठाया. उन्होंने मांग कि कि मिशनरियों के काम पर रोक लगाई जाए और कड़े नियम बनाये जाएं.
शून्यकाल के दौरान रायगढ़ से सांसद गोमती साय ने कहा, 'ये ईसाई मिशनरी नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक हैं और इन पर कार्रवाई होनी चाहिए.'
वहीं, दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने राष्ट्रीय राजधानी में बिजली और पानी के 'बढ़े हुए' बिल आने का दावा किया और यह मुद्दा शुक्रवार को लोकसभा में उठाया.
वर्मा बड़ी संख्या में बिल लेकर भी सदन में पहुंचे थे. उन्होंने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री दावा करते हैं कि सभी को मुफ्त बिजली और पानी मिल रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि हजारों रुपये के बिल आ रहे हैं.