दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा में उठा छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा, ईसाई मिशनरी पर बैन की मांग - गोमती साय छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण

रायगढ़ से भाजपा सांसद गोमती साय ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कहा कि ईसाई मिशनरी नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक हैं और इन पर कार्रवाई होनी चाहिए.

bjp mp Gomati Sai religious conversion
गोमती साय छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण

By

Published : Dec 3, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 5:33 PM IST

नई दिल्ली :भाजपा सांसद गोमती साय ने शुक्रवार को लोकसभा में छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा उठाया. उन्होंने मांग कि कि मिशनरियों के काम पर रोक लगाई जाए और कड़े नियम बनाये जाएं.

शून्यकाल के दौरान रायगढ़ से सांसद गोमती साय ने कहा, 'ये ईसाई मिशनरी नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक हैं और इन पर कार्रवाई होनी चाहिए.'

भाजपा सांसद गोमती साय

वहीं, दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने राष्ट्रीय राजधानी में बिजली और पानी के 'बढ़े हुए' बिल आने का दावा किया और यह मुद्दा शुक्रवार को लोकसभा में उठाया.

वर्मा बड़ी संख्या में बिल लेकर भी सदन में पहुंचे थे. उन्होंने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री दावा करते हैं कि सभी को मुफ्त बिजली और पानी मिल रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि हजारों रुपये के बिल आ रहे हैं.

उन्होंने दावा किया, 'यह एक बड़ा घोटाला है. मेरा निवेदन है कि इसकी जांच कराई जाए.'

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा क्षेत्र से पिछले दिनों उपचुनाव में निर्वाचित हुईं कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने पहली बार शून्यकाल में अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रदेश में हवाई अड्डों का विस्तार किया जाए ताकि पर्यटकों और दूसरे लोगों को फायदा हो सके.

यह भी पढ़ें- सार्वजनिक उपक्रमों में विनिवेश पर नुसरत जहां ने पीएम मोदी से मांगा जवाब

शून्यकाल के दौरान भाजपा के पीपी चौधरी और जयंत सिन्हा, तृणमूल कांग्रेस की प्रतिमा मंडल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल और कई अन्य सदस्यों ने अलग-अलग मुद्दे उठाए.

Last Updated : Dec 3, 2021, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details