मुंबई : भाजपा सांसद प्रीतम मुंडे और उनकी बहन पंकजा मुंडे की पार्टी से दूरी लगातार बढ़ती जा रही है. कम के कम उनके बयानों को देखें, तो इसकी तसदीक जरूर हो जाती है. प्रीतम मुंडे ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ स्टैंड लिया है. मुंडे ने कहा कि अगर उन पर आरोप लगे हैं, तो इसकी समय पर जांच होनी चाहिए. प्रीतम ने कहा कि वह इस मुद्दे पर धरने पर बैठे पहलवानों की राय से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते मैं पहलवानों का समर्थन करती हूं.
प्रीतम ने बताया कि सरकार की ओर से उन महिला खिलाड़ियों से संपर्क करना चाहिए था. प्रीतम की बहन पंकजा का बयान भी पार्टी के लिए तंज भरा है. पंकजा ने कहा कि मैं भाजपा में हूं, लेकिन भाजपा इतनी बड़ी पार्टी है कि वह मेरी नहीं हो सकती है. एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करती हुई पंकजा ने कहा कि वह किसी से नहीं डरती हैं और डरना उनके खून में नहीं है. बोलते-बोलते उन्होंने यह भी कहा डाला कि अगर कुछ नहीं हुआ, तो वह गन्ने के खेत में गन्ना काटने चली जाएंगी.
पंकजा मुंडे जिस कार्यक्रम में उपस्थित थीं, उसे महादेव जानकर ने आयोजित किया था. जानकर ने शादी नहीं की है. पंकजा ने कहा कि जानकर ने शादी नहीं की है, इसलिए वह पीएम मोदी की तरह जनता के प्रति समर्पित होकर काम कर रहे हैं, हालांकि, मुंडे ने कहा कि इसे मजाकिया लहजे में लीजिए, गंभीरता से नहीं. दरअसल, इसके जरिए पंकजा ने भाजपा नेतृत्व पर निशाना साधने की कोशिश की.