सीहोर : भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने बयानों से मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं. शुक्रवार को उन्होंने महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे को लेकर बयानबाजी की है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि वह हेमंत करकरे को देशभक्त नहीं मानती हैं.
सिहोर के टाउन हाल में शुक्रवार को आयोजित मीसाबंदी सम्मान समारोह में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि एक इमरजेंसी 1975 में लगी थी और दूसरी इमरजेंसी जैसी स्थिति 2008 में उस वक्त बनी थी, जब मालेगांव ब्लास्ट मामले में मुझे जेल में बंद किया गया था. मैंने खुद उस चीज को झेला और सहा है, क्योंकि उस देश भक्त हेमंत करकरे को लोग देशभक्त कहते हैं, लेकिन जो वास्तव में देशभक्त है वह उसको देश भक्त नहीं कहते हैं.
भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि हेमंत करकरे ने पूछताछ के दौरान मेरे आचार्य की ऊंगलियां तोड़ दी थी, जिन्होंने मुझे कक्षा आठ तक पढ़ाया था. उन्होंने कहा कि झूठे मामले को गढ़ने और झूठे सबूत इकट्ठा करने के लिए ऐसा किया गया था. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि सच्चे देशभक्त महाराष्ट्र के आईपीएस अधिकारी करकरे को देशभक्त नहीं कहते हैं.