दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Pragya Thakur On Rahul Gandhi: प्रज्ञा सिंह का विवादित बयान बोली- 'राहुल गांधी को चार बेल्ट पड़ें और करंट लगाया जाए तो, इटली तक के राज उगल देंगे' - राहुल गांधी को लेकर दिया विवादित बयान

राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान देते हुए प्रज्ञा सिंह ने कहा है कि जिस तरह से मुझे प्रताड़ित किया गया उसी तरीके से राहुल गांधी को दो चार बेल्ट लगाए जाएं ,दो चार बार करंट लगा दिया जाए और उन्हें उठा कर पटख दिया जाए तो उनके और कांग्रेस के यहां से लेकर इटली तक के जितने भी राज है सब बाहर आ जाएंगे.

Pragya Thakur On Rahul Gandhi
राहुल गांधी को लेकर दिया विवादित बयान

By

Published : Jul 5, 2022, 10:53 PM IST

भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह के कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बेहद ही अमर्यादित और अभद्र टिप्पणी की है. राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा है कि जिस तरह से मुझे प्रताड़ित किया गया उसी तरीके से राहुल गांधी को दो चार बेल्ट लगाए जाएं ,दो चार बार करंट लगा दिया जाए और उन्हें उठा कर पटख दिया जाए तो उनके और कांग्रेस के यहां से लेकर इटली तक के जितने भी राज है सब बाहर आ जाएंगे. इतना ही नहीं ऐसी सजा मिलते ही उन्हें अपने पुरखे भी याद आ जाएंगे. अपने विवादित बयानों को लेकर पार्टी के कार्यक्रमों से अलग-थलग कर दीं गई प्रज्ञा सिंह के ताजा बयान को देखकर लगता है कि उनके तेवर अभी भी कम नहीं हुए हैं. उन्होने राहुल गांधी को लेकर यह विवादित बयान चुनाव प्रचार के दौरान दिया है.

राहुल गांधी को लेकर दिया विवादित बयान
राहुल गांधी को ED ने बुलाया तो पूरी कांग्रेस इकट्ठी हो गई: चुनाव प्रचार के दौरानसाध्वी ने लोगो से इमोशनल अपील करते हुए कहा कि मैने कांग्रेस के शासनकाल में 9 वर्षों तक प्रताड़ना सही, लेकिन कभी नैतिकता नहीं छोड़ी. राहुल गांधी को जब इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने पूछताछ के लिए बुलाया तो उनके बचाव में पूरी कांग्रेस इकट्ठा होकर चिल्लाने लगती है. भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ने कहा कि राहुल को ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाने से ही पता चलता है कि राहुल और उनका परिवार घोटाले में लिप्त हैं. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रज्ञा सिंह ने कहा कि जिस तरह मेरा इंटोरेगेशन किया गया था अगर उसी तरह उनसे पूछताछ की जाए तो उनके और कांग्रेस के सारे राज बाहर आ जाएंगे. प्रज्ञा ठाकुर ने यह बयान राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में की जा रही ईडी की पूछताछ पर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details