भोपाल।वाराणसी के ज्ञानवापी मुद्दे पर एक न्यूज डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणियों को लेकर जहां देश और दुनिया मेंभाजपाऔर सरकार सफाई देते फिर रही है, वहीं अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, नूपुर शर्मा के समर्थन में उतर आई हैं. हालांकि, प्रज्ञा सिंह ठाकुर का रिएक्शन देर से देखने को मिला, लेकिन उनका ट्वीट बीजेपी में फिर चर्चा का विषय बन गया है.
सच कहना अगर बगावत है, तो समझो हम भी बागी हैं:प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ट्वीट करते हुए कहा कि- " सच कहना अगर बगावत है, तो समझो हम भी बागी हैं. जय सनातन, जय हिंदुत्व...". प्रज्ञा ने आगे लिखा- "हमें भी तकलीफ होती है साहब जब लोग हमारे देव को फव्बारा कहते हैं. "
आपको बता दें कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर को नगरीय निकाय चुनाव की संभागीय चयन समिति में शामिल नहीं किया गया है, उन्होंने ट्वीट कर अपनी पीड़ा जताई. वहीं, शराब बंदी पर सरकार को घेरने वाली उमा भारती ने नूपुर शर्मा का साथ न देकर पार्टी के फैसले को जायज ठहराया है.
ये था नूपुर शर्मा मामला:जानकारी के अनुसार बीते 27 मई को एक न्यूज़ चैनल पर चल रही डिबेट के दौरान भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा एवं पैनल में बैठे एक अन्य शख्स के बीच बहस हुई थी. इस दौरान नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. (Bhopal MP Pragya Singh Thakur on Gyanvapi issue)(Pragya Thakur Support Nupur Sharma)