नई दिल्ली :भाजपा सांसदले.जन. डीपी वत्स ने कहा है कि खाप पंचायतों के बारे में मीडिया और कुछ अन्य तत्वों के द्वारा गलत धारणा फैलाई गई है. उन्होंने कहा कि समाज की रोटी और बेटी एक करने का नारा दिया है. उन्होंने बताया कि खाप पंचायतें भाईचारा पंचायतें हैं, जो लोक लाज से लोक राज चलाती हैं. उन्होंने कहा कि खाप पंचायतें जाति तोड़ो समाज जोड़ो का काम कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि नारी शिक्षा और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ भी खाप पंचायतों ने सराहनीय काम किया है. लैंगिक असमानता दूर हुई है.
ले.जन. डीपी वत्स ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में खाप पंचायतों पर प्रतिबंध को लेकर जनहित याचिका दायर की जा चुकी है, लेकिन अदालत ने याचिका खारिज कर दी. वत्स ने कहा कि खाप पंचायतें प्रोगेसिव हैं. वत्स ने अपना सुझाव दिया और कहा, खाप पंचायतें इन ब्रीडिंग को रोकते हुए क्रॉस ब्रीडिंग को बढ़ावा देती हैं.
उन्होंने कहा कि खाप पंचायत से अंतरजातीय विवाह को भी बढ़ावा मिलता है. ऐसे में लोगों को धारणा बदलनी चाहिए.
महाराष्ट्र में अमानवीय फरमान
गौरतलब है कि कई मौकों पर खाप पंचायत के फैसलों की आलोचना हुई है. इसी साल मई महीने में महाराष्ट्र के जलगांव से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी. इस मामले में खाप पंचायत ने महिला को पंचों का थूक चाटने की सजा सुनाई गई थी.