कैथल :हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को सभी मांस की दुकानें बंद रहने के फरमान के बाद से सियासी घमासान शुरू हो गया है.
गुरुग्राम की मेयर मधु आज़ाद के एक दिन पहले दिए आदेश पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रहेंगी तो शुक्रवार को शराब की बिक्री क्यों हो. शुक्रवार को शराब की दुकानें बंद होनी चाहिए.
सुनिए सांसद सैनी क्या बोले ओवैसी के बयान को भाजपा सांसद नायब सैनी का समर्थन मिला है. सैनी ने कहा कि ओवैसी की बात मान लेनी चाहिए.
कैथल में कोरोना टीकाकरण का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद नायब सैनी ने एक सवाल के जवाब कहा कि गुरुग्राम में मंगलवार को मीट की दुकानों को बंद रखने का निर्णय ठीक लिया गया है.
उन्होंने कहा हमारे बाल काटने वाले लोग भी मंगलवार को दुकानें बंद रखते हैं. जब उनसे ये पूछा गया कि ओवैसी ऐसा कह रह हैं कि शुक्रवार को शराब की दुकानों को भी बंद रहना चाहिए. इस पर सांसद सैनी ने कहा कि ओवैसी की बात भी ठीक है, उनकी बात को भी मानना चाहिए.
'विदेश से आए हर व्यक्ति की जांच होनी चाहिए'
गृह मंत्री अनिल विज ने रोहिंग्या मुसलमानों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत देश कोई धर्मशाला नहीं है. इस पर सांसद नायब सैनी ने कहा कि ये एक विश्व का अपना प्रोटोकॉल है कि दूसरे देश का व्यक्ति अगर किसी देश में प्रवेश करता है तो उसके पास पासपोर्ट और वीजा होना चाहिए. इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. अगर उसके पास पूरे कागज हैं और जांच में सही है तभी उसको प्रवेश मिलना चाहिए.
'किसानों के लिए सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हैं'
पत्रकारों के प्रश्न कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि वो किसानों से केवल एक फोन की दूरी पर हैं. इस पर उन्होंने बात टालने की कोशिश की लेकिन दोबारा प्रश्न करने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार प्रयास किए हैं.
पढ़ें- हरियाणा में मंगलवार को मीट नहीं तो शुक्रवार को शराब क्यों : ओवैसी
किसानों के साथ 11 दौर की बातचीत भी हुई है और अब किसानों पर ये छोड़ा गया है कि अगर किसान बात करना चाहें तो सरकार के दरवाजे हमेशा बात करने के लिए खुले हैं.