नई दिल्ली:भाजपा सांसद मनोज तिवारी के आवास पर होली मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया. समारोह में उनसे मिलने और बधाई देने वालों का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था. इस दौरान सांसद तिवारी ने होली गीत गाकर माहौल को और भी रंगीन बना दिया. मनोज तिवारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उनके आवास पर दो साल बाद होली मनाई गई है. इस उमंग की कोई सीमा नहीं है, जबकि वे बहुत बड़े होलीबाज हैं.
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैं इतना बड़ा होलीबाज हूं कि गूगल सर्च पर मनोज तिवारी होली टाइप करेंगे तो मेरी कोई न कोई एक्टिविटी जरूर मिल जाएगी. यह सिलसिला 15-20 साल से जारी है. मनोज तिवारी ने कहा हम दो साल से होली के रंग के लिए तरस गए थे. भारतीय संस्कृति के इस त्योहार को मनाने के लिए एक बार फिर से मौका आया है. उन्होंने इस दौरान भाजपा द्वारा चार राज्यों में मिली जीत के लिए जनता को बधाई भी दी.