दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Happy Holi: होली के रंग में सराबोर दिखे मनोज तिवारी, विपक्षियों पर छोड़े व्यंग्य बाण - विपक्षियों पर छोड़े व्यंग्य बाण

देश भर में होली का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी होली के रंग में सराबोर दिखे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बहुत बड़ा होलीबाज हूं. इस दौराना वे विपक्षियों पर तंज कसने से भी नहीं चूके.

manoj tiwari
मनोज तिवारी

By

Published : Mar 18, 2022, 2:50 PM IST

नई दिल्ली:भाजपा सांसद मनोज तिवारी के आवास पर होली मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया. समारोह में उनसे मिलने और बधाई देने वालों का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था. इस दौरान सांसद तिवारी ने होली गीत गाकर माहौल को और भी रंगीन बना दिया. मनोज तिवारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उनके आवास पर दो साल बाद होली मनाई गई है. इस उमंग की कोई सीमा नहीं है, जबकि वे बहुत बड़े होलीबाज हैं.

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैं इतना बड़ा होलीबाज हूं कि गूगल सर्च पर मनोज तिवारी होली टाइप करेंगे तो मेरी कोई न कोई एक्टिविटी जरूर मिल जाएगी. यह सिलसिला 15-20 साल से जारी है. मनोज तिवारी ने कहा हम दो साल से होली के रंग के लिए तरस गए थे. भारतीय संस्कृति के इस त्योहार को मनाने के लिए एक बार फिर से मौका आया है. उन्होंने इस दौरान भाजपा द्वारा चार राज्यों में मिली जीत के लिए जनता को बधाई भी दी.

होली पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी.

उन्होंने कहा कि विपक्ष के सभी लोगों को मैं बोलना चाहता हूं कि वो टेंशन न लें. राहुल और अखिलेश को भी बोलूंगा कि वो भी टेंशन न लें, आप लोग सड़क पर आइए. उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश हम लोग टोंटी में रंग भरकर डाल रहे हैं. वहीं, केजरीवाल को पंजाब जीतने के लिए बधाई दी.

यह भी पढ़ें- सीएम शिवराज ने जमकर मनाई होली, खूब उड़ाये रंग-गुलाल, फाग गाकर बोले- Happy Holi

मनोज तिवारी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर कहा कि एक बड़ा निर्णय लिया गया है. तीनों निगमों को एक करने का फैसला लिया गया था. इन्हें किसी साजिश के तहत तीन कर दिया गया था. अब तीनों नगर निगम को एक कर दिया जाएगा तो उसका एक बजट होगा. बजट के झगड़े नहीं होंगे, जो भी पार्टी जीतेगी वह काम करके दिखाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details