दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नासमझ है कांग्रेस, मोदी सरकार ने 9 वर्ष में दिए 25 करोड़ लोगों को रोजगार: मनोज तिवारी - employment to 25 crore people in 9 years

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने रोजगार के सवाल पर कांग्रेस को घेरा है. वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर नीतीश कुमार पर भी हमला बोला है. मनोज तिवारी गिरिडीह में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे.

employment to 25 crore in India
employment to 25 crore in India

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 5:38 PM IST

मनोज तिवारी, सांसद, भाजपा

गिरिडीह:केंद्र सरकार ने नौ सालों में 25 करोड़ लोगों को रोजगार दिया है. कांग्रेस के नेता को नौकरी और रोजगार में फर्क ही नहीं पता. ये बातें भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस को नासमझ बताते हुए कही. मनोज तिवारी झारखंड के गिरीडीह पहुंचे हैं, जहां उनसे कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा 2 करोड़ नौकरी को जुमला बताये जाने के बारे में सवाल किया गया. जिस पर मनोज तिवारी ने ये जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें:Cong slams PM on Rozgar Mela: हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा जुमला साबित हुआ: कांग्रेस

गिरिडीह में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जिस दिन कांग्रेस के नेताओं को नौकरी और रोजगार का अर्थ समझ आ जायेगा. उस दिन कांग्रेस बहुत कुछ कर लेगी. उन्होंने कहा कि हमारे देश में हर साल सिर्फ दो करोड़ नहीं, बल्कि 3 करोड़ रोजगार सृजित हो रहे हैं. लोगों को स्किल्ड कर किया जा रहा है. एक आदमी जो नया बिजनेस शुरू करता है, उसे तीन साल तक इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है. 9 साल में हम 25 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार दे चुके हैं. हम यह भी नहीं कह सकते कि सभी को रोजगार मिल गया. रोजगार एक सतत प्रक्रिया है जो जारी है. राज्यों को भी इसमें अहम भागीदारी निभानी चाहिए.

'बाराती तैयार, दूल्हा कौन': मनोज तिवारी ने इंडिया गठबंधन को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि नए गठबंधन का हाल बुरा है. हाल यह है कि बाराती तैयार है, लेकिन दूल्हा कौन है, इसका कोई ठिकाना नहीं है. दूल्हा बनने के लिए 22-23 लोग तैयार हो रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे समय गुजर रहा है. आशा छिन्न होती जा रही है. इस लिए नीतीश कुमार की भाषा बदल रही है और अब वे नए गठबंधन का संयोजक बनना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी इमेज को बनाया था और बढ़ाया था, लेकिन जिस जंगलराज को वे कोसते थे, उन्हीं की गोद में बैठ कर उन्होंने अपनी छवि को काफी नुकसान पहुंचा दिया है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती.

रोजगार सृजन में अपराध बाधक:मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें पीएम ने कहा कि रोजगार और निवेश के लिए विधि व्यवस्था को मजबूत करना जरूरी है. मनोज तिवारी ने कहा कि जिस राज्य में विधि व्यवस्था मजबूत रहेगी. वहां निवेश होगा और रोजगार का सृजन भी होगा. उन्होंने एक तरह से झारखंड की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details