दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आस्था और विश्वास के साथ गड़बड़ी नहीं कर सकता राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट : लल्लू सिंह - राम मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन

राम मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन को लेकर लगे घोटाले के आरोपों पर भाजपा सांसद लल्लू सिंह ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रहा है. उन्होने कहा कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आस्था और विश्वास के साथ किसी तरह कि गड़बड़ी करेगा यह संभव है नहीं है.

लल्लू सिंह
लल्लू सिंह

By

Published : Jun 17, 2021, 10:18 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 11:01 AM IST

नई दिल्ली : राम मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन को लेकर लगे घोटाले के आरोपों पर फैजाबाद (अयोध्या) से भाजपा के सांसद लल्लू सिंह ने कहा है कि यह सब फालतू की बातें हैं, इस तरह के सभी आरोप निराधार हैं. मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. उनका कहना है कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आस्था और विश्वास के साथ किसी तरह कि गड़बड़ी करेगा यह संभव है नहीं है.

ईटीवी भारत से बात करते भाजपा सांसद ने कहा कि उनके पास कोई जनाधार नहीं रहा है. इसलिए विपक्षी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं और लोगों की आस्था के साथ खिलावड़ कर रहे हैं.

ईटीवी भारत से बात करते लल्लू सिंह

लल्लू सिंह ने आगे कहा, 'कांग्रेस इस देश से समाप्त हो गई है और समाजवादी पार्टी भी खत्म होने की कगार पर है.'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को जैसे ही कोई मुद्दा मिलता है, तो वो बिना सर पैर की बात करती है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आस्था और विश्वास के साथ किसी तरह कि गड़बड़ी करेगा यह संभव है नहीं है.

वहीं मामले में सीबीआई जांच करवाने को लेकर उनका कहना है कि जब जमीन की खरीद- फरोख्त में कोई गड़बड़ी हुई ही नहीं है, तो जांच किस बात की जाए?

पढ़ें - आप सांसद का दावा, 'राम मंदिर के लिए खरीदी जमीन में घोटाला, दो करोड़ की जमीन 18 करोड़ में बेची'

उन्होंने चंद मिनटों में जमीन की बढ़ी कीमत को लेकर कहा कि यह एक लंबी प्रक्रिया थी, इसलिए गड़बड़ी लग रही है.

भाजपा में चल रही अंसतोष की खबरों को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि हमारी पार्टी छह महीने से पहले चुनाव की तैयारी करती है और चुनाव किस आधार पर लड़ेंगे इसकी रणनीति बनाई जाती है. इसलिए इस पर मंथन हुआ है.

Last Updated : Jun 18, 2021, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details