नई दिल्ली : राम मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन को लेकर लगे घोटाले के आरोपों पर फैजाबाद (अयोध्या) से भाजपा के सांसद लल्लू सिंह ने कहा है कि यह सब फालतू की बातें हैं, इस तरह के सभी आरोप निराधार हैं. मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. उनका कहना है कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आस्था और विश्वास के साथ किसी तरह कि गड़बड़ी करेगा यह संभव है नहीं है.
ईटीवी भारत से बात करते भाजपा सांसद ने कहा कि उनके पास कोई जनाधार नहीं रहा है. इसलिए विपक्षी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं और लोगों की आस्था के साथ खिलावड़ कर रहे हैं.
लल्लू सिंह ने आगे कहा, 'कांग्रेस इस देश से समाप्त हो गई है और समाजवादी पार्टी भी खत्म होने की कगार पर है.'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को जैसे ही कोई मुद्दा मिलता है, तो वो बिना सर पैर की बात करती है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आस्था और विश्वास के साथ किसी तरह कि गड़बड़ी करेगा यह संभव है नहीं है.