दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विपक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत का मुद्दा बना रहा है : लल्लू सिंह - mahant narendra giri death

भारतीय जनता पार्टी के नेता और अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर राजनीति विपक्ष को नहीं करनी चाहिए साथ ही उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 350 सीटें आना तय है और दीपावली में इस बार का दीपोत्सव इतना भव्य होगा कि दुनिया का एक अनोखा आयोजन होगा भाजपा सांसद से वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने इन मुद्दों पर खास बातचीत की...

लल्लू सिंह
लल्लू सिंह

By

Published : Sep 24, 2021, 3:03 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 4:11 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की हत्या या आत्महत्या को लेकर अभी संशय बरकरार है. हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है मगर संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव रहे महंत नरेंद्र गिरि कि संदेह अवस्था में मौत को लेकर मामला गर्माता जा रहा है.

इस संबंध में उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी, अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास दरअसल कोई काम नहीं है. एक तो एक संत की मौत हो गई और उसके बाद वे आरोप और प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं. विपक्ष इसको बिना मतलब मुद्दा बना रहा है पहले ही यह मांग की जा रही थी कि सीबीआई से जांच की जाए और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है और सीबीआई जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या या आत्महत्या के पीछे क्या सच्चाई है.

लल्लू सिंह से बातचीत

इस सवाल पर कि ऐसे में जब यूपी की सियासत काफी गर्म है और आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव भी हैं ऐसे में एक संत की हत्या क्या आने वाले दिनों में विपक्षी पार्टियां मुद्दा नहीं बनाएंगी,
अयोध्या सांसद लल्लू सिंह का कहना है कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है एक तो संत की हत्या हो गई और उसमें आरोप और प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार बोल रहे हैं कि वास्तविकता क्या है इसकी वह जांच कराएंगे. उन्होंने कहा कि इसमें मांग की गई कि सीबीआई जांच कराई जाए और सीबीआई जांच हो रही है.

लेकिन विपक्ष का काम है आरोप लगाना और वह लगाती रहेगी

इस सवाल पर कि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारियों को भेजा जा रहा है और यूपी पूरी तरह से चुनावी माहौल में आ चुका है क्या योगी आदित्यनाथ जो दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में 350 सीटें आएंगी जमीनी स्तर पर सांसदों का इसमें क्या कहना है, बिजेपी सांसद का कहना हूं कि योगी आदित्यनाथ की बात सौ प्रतिशत सही है और सभी सांसदों विधायकों ने ही उन्हें यह आशा दिलाई है कि इस बार के चुनाव में 350 सीटें आएंगी और इसी के आधार पर वह बोल रहे हैं.

एएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की बार-बार की जा रही टिप्पणियों पर जवाब देते हुए अयोध्या सांसद लल्लू सिंह का कहना है कि मुसलमान वोट भले ही जाए उनके साथ इसका कोई फर्क नहीं पड़ता. इससे कांग्रेस या समाजवादी पार्टी किस को नुकसान होगा, उन्होंने कहा कि किसको फायदा होगा इसका आकलन वह नहीं कर सकते लेकिन इतना तय है कि भाजपा दोबारा वहां आएगी क्योंकि उत्तर प्रदेश में विपक्ष कहीं स्टैंड ही नहीं करता.

पढ़ें :-महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, 12 बिन्दुओं पर करेगी जांच

भारतीय जनता पार्टी भी ब्राह्मण वोट पर डोरे डाल रही है और समाजवादी और बहुजन समाजवादी पार्टी जैसी पार्टियां भी ब्राह्मण वोट से संबंधित दावा कर रही है. इस पर भाजपा सांसद का कहना है कि ब्राह्मण, भारतीय जनता पार्टी के साथ है और पीएम मोदी के आने के बाद ब्राह्मण क्या सभी समाज पीएम मोदी के साथ है और कहीं कोई 19-20 हो तो उसे भी पूरा कर लिया जाएगा इस सवाल पर कि सभी पार्टियां उत्तर प्रदेश में जाति के आधार पर ही क्यों राजनीति कर रहे हैं और अंततः जाति के आधार पर ही क्यों वोट मांगने की तैयारी हो रही है भाजपा सांसद का कहना है कि ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष का दौरा हो या एसटी एससी मोर्चा के अध्यक्षों का दौरा, ऐसा पहले भी होता रहा है और सभी पार्टियां अपने वोट बैंक से संपर्क करती है.

इस सवाल पर कि क्या अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव काफी भव्य होगा उन्होंने कहा कि अयोध्या दीपोत्सव काफी भव्य होगा इतना भव्य होगा कि पूरी दुनिया इस आयोजन को देखेगी और इस बार का आयोजन कई दिनों तक चलेगा.

Last Updated : Sep 24, 2021, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details