चंडीगढ़:चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर के विवाद में पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया है. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित याचिकाकर्ता चैतन्य अग्रवाल को समन जारी किया है. वहीं दूसरी तरफ सांसद किरण खेर ने भीचैतन्य अग्रवालके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ की एसएसपी कवरदीप कौर ने सेक्टर 26 पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर दविंदर सिंह को आगे की कार्रवाई मार्क की. इस पर सेक्टर 26 पुलिस स्टेशन में जांच शुरू हो गई है. इसके तहत चैतन्य अग्रवाल को समन भी भेजा गया है. अब पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज करेगी.दरअसल एक शख्स चैतन्य अग्रवाल ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. पीड़ित ने याचिका में सांसद किरण खेर और उनके निजी सचिव सहदेव सलारिया से खुद की जान को खतरा बताया है. याचिका पर सोमवार को हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता और उसके परिवार को एक सप्ताह के लिए सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए थे. याचिकाकर्ता चैतन्य अग्रवाल का कहना था कि किरण खेर ने अपने निजी सचिव के माध्यम से करोड़ों रुपये इन्वेस्ट करने के लिए दिए थे. जिनको वो वापस नहीं कर पाया था. उसके बाद आरोप है कि उसको जान से मारने की धमकी दी गई.
हाईकोर्ट का फैसला: जस्टिस अनूप चितकारा ने फैसले में कहा कि केस की मेरिट पर कोई टिप्पणी किए बिना संवैधानिक अधिकार के तहत एसपी और संबंधित एसएचओ को याचिकाकर्ता के परिवार को सोमवार से एक सप्ताह के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दे रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि अगर याचिकाकर्ता को सुरक्षा की जरूरत हो तो एक सप्ताह पहले वो इसे जारी ना करने का आग्रह कर सकते हैं.