लखनऊ: भाजपा सांसद कौशल किशोर की बहू का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में उसने अपने दुख बयां किए थे. वीडियो में उसने कहा है कि मेरे मरने की वजह तुम हो तुम... आयुष! तुम्हारा परिवार, तुम्हारे पिता, मां और भाई भी जिम्मेदार होगा. वहीं, पूरे मामले पर सांसद कौशल किशोर का कहना है बहू किसी के कहने पर मुझे और मेरी पत्नी विधायक जय देवी कौशल की छवि को धूमिल करने का काम कर रही है. उसके द्वारा किया जा रहे सभी कृत्य मात्र एक ड्रामा है और कुछ नहीं. मेरा आयूष और बहू से कोई लेना देना नहीं है. मैं पहले ही आयुष को बेदखल कर चुका हूं.
क्या था मामला
रविवार देर रात सांसद की बहू का एक नया वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में उसने अपने वैवाहिक संबंधों को उजागर कर खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि, आयुष मेरी कोई गलती नहीं थी. तुमने मेरे जीने की कोई वजह नहीं छोड़ी. यह वीडियो वायरल होने के बाद राजधानी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. मड़ियांव सहित कई थानों की पुलिस सांसद बहू की तलाश में रवाना हो गई थी. इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज कुमार सिंह की मानें तो वीडियो वायरल करने के बाद सांसद बहू ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया था.
देर रात सांसद के घर पहुंच काटी हाथ की कलाई
सांसद की बहू देर रात आयुष से मिलने के लिए उसके घर दुबग्गा आवास पर आ गई. सांसद बहू को देख सभी के हाथ पैर फूल गए. वह आयुष से मिलने की जिद करने लगी, जब उसको घर वालो ने आयुष से मिलने नहीं दिया तो उसने अपनी हाथ की कलाई काट ली. आनन-फानन में सांसद बहू को सिविल हॉस्पिटल के इमेरजेंसी वार्ड में शिफ्ट कराया गया था. जहां वह अब खतरे से बाहर है.
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
सांसद के घर पहुंचकर उनकी बहू आयुष से मिलने की जिद करने लगी तो आयुष के घरवालों ने मिलने से मना कर दिया. जिससे सांसद बहू ने अपने हाथ की कलाई काटने की कोशिश की, तो आनन-फानन में काकोरी पुलिस मौके पर पहुंची और उसको सिविल अस्पताल के इमेरजेंसी वार्ड में शिफ्ट करा दिया.
इसे भी पढ़ें-सांसद कौशल किशोर की बहू का नया वीडियो वायरल, कहा- मैं इस दुनिया से जा रही हूं
मेरी और मेरी पत्नी की छवि धूमिल करने की कोशिश
वायरल वीडियो के बारे में सांसद कौशल किशोर ने बताया कि बहू झूठ बोल रही है. वह आयुष के बारे में सब गलत बयान दे रही है. वह मेरी और मेरी पत्नी विधायक जय देवी कौशल की छवि धूमिल करने का काम कर रही है.
मत कहिए बहू, आयुष को पहले ही कर चुके हैं बेदखल