दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश: बीजेपी सांसद के बड़े भाई का कोरोना से निधन

बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई महावीर प्रसाद का कोरोना के चलते शनिवार देर रात निधन हो गया. इसकी जानकारी सांसद ने खुद ट्वीट करके दी है. महावीर प्रसाद पिछले एक सप्ताह से वेंटिलेटर पर थे.

bjp mp kaushal kishore elder brother dies due to covid 19
बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई की कोरोना से मौत

By

Published : Apr 25, 2021, 7:39 AM IST

Updated : Apr 25, 2021, 7:53 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई का कोरोना से निधन हो गया. बीजेपी सांसद ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी.

बता दें, प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जा रही है. शुक्रवार को बीजेपी के दो विधायकों समेत रिकॉर्ड 196 लोगों की मौत हुई. वहीं, शनिवार देर रात मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई महावीर प्रसाद (85) की कोरोना के चलते अस्पताल में मौत हो गई. महावीर प्रसाद पिछले एक सप्ताह से वेंटिलेटर पर थे. बड़े भाई के निधन की सूचना सांसद ने ट्वीट करके दी है.

सांसद ने ट्वीट कर दी जानकारी

सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई महावीर प्रसाद कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से केजीएमयू के कोविड अस्पताल में भर्ती थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ.

मृत्यु की सूचना सांसद कौशल किशोर ने ट्वीट करके लोगों दी. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि मेरे बड़े भाई श्री महावीर प्रसाद को करोना महामारी ने लील लिया.

शनिवार को सांसद ने जारी किया था वीडियो

बता दें, बीजेपी सांसद ने शनिवार को वीडियो जारी करके लखनऊ में ऑक्सीजन की किल्लत का मुद्दा उठाया था और धरने पर बैठने की बात भी कही थी. सांसद कौशल किशोर ने कहा कि लोग दिन भर बॉटलिंग प्लांट पर खड़े रहते हैं मगर ऑक्सीजन नहीं मिलती. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पास सैकड़ों की संख्या में मदद मांगने वालों के फोन आ रहे हैं और अगर हालात नहीं सुधरे तो मजबूरन मुझे धरने पर बैठना पड़ेगा.

Last Updated : Apr 25, 2021, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details