दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी में ना सोच है, ना गरिमा और ना ही संस्कार, सिर्फ सत्ता में आने की बेचैनी: बीजेपी सांसद

बीजेपी राहुल गांधी पर लगातार हमलावर है. बिहार बीजेपी के सांसद ने कहा कि राहुल गांधी के अंदर ना कोई सोच है, ना गरिमा और ना ही संस्कार है, उनमें सिर्फ सत्ता में आने की बेचैनी है. वहीं उन्होंने केजरीवाल के झारखंड दौरे पर कहा कि नीतीश की तरह वह भी पीएम उम्मीदवारी के लिए दौड़ लगा रहे हैं.

Rahul Gandhi foreign tour
Rahul Gandhi

By

Published : Jun 2, 2023, 5:52 PM IST

बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

धनबाद: बिहार के छपरा से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान में शामिल होने धनबाद पहुंचे. जिले के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के ऊपर कड़ा हमला बोला है. यही नहीं राहुल गांधी के विदेश यात्रा पर अपने देश को बाहर में बदनाम करने का भी आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस को तय करना है कि वह जनतंत्र और संविधान के साथ है या मोदी के साथ: केजरीवाल

केजरीवाल और मान के झारखंड दौरे पर सांसद ने कहा कि यह एक अजीब विडंबना है कि विपक्ष में जो लोग हैं, समय आने पर दिखावे के लिए एक साथ फोटो खिंचवाते हैं. सभी अलग-अलग प्रधानमंत्री के उम्मीदवार माने जाते हैं. केंद्र शाषित प्रदेशों को जो हक और अधिकार है. वह उनको दिए जा रहे हैं. इसके अलावे उन्हें अन्य हक और अधिकार नहीं दिए जा सकते हैं.

राहुल गांधी के बारे में उन्होंने कहा कि उनके बारे में क्या कहना. वह तो अपने देश की शिकायत भी विदेश में जाकर करते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी जब विपक्ष में थे. इस दौरान वह विदेश गए थे. भारत को एक होने की बात विदेश में कही थी. राहुल गांधी के अंदर में ना सोच है, ना गरिमा और ना ही संस्कार है. इन तीनों चीजों की उनमें कमी है. इसलिए जनता ने विपक्ष में बैठने के लायक कांग्रेस को सीट भी नहीं दी है. कांग्रेस एक बड़े दल के नेता के रूप में आप सदन में है. लेकिन प्रतिपक्ष के रूप में सदन में नहीं है. राहुल गांधी को बौखलाहट और बेचैनी दोनों है. सत्ता में तुरंत आने की राहुल गांधी को बेचैनी है. जो उन्होंने सत्ता में रहकर लूट और घोटाले किए उसके लिए अब मौका नहीं मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री से लेकर भारत सरकार के मंत्री भी घोटाले में शामिल रहे हैं. घोटाले को लेकर वे जेल भी गए. हमारे लिए देश का मान सम्मान और प्रतिष्ठा सर्वोपरि है.

ये भी पढ़ें-RG On Opposition Unity : राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को बताया 'सेक्युलर' पार्टी

बिहार के नेता अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहें हैं. दूसरे राज्यों के नेता भी अन्य राज्यों में दौरा कर रहे हैं. सभी अपनी-अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं. इन पार्टियों के जुटान से कोई भी असर भारतीय जनता पार्टी को नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां जी-20 की बैठक चल रही है. यह बैठक हमारी संप्रभुता को दर्शाती है. किसी के रहमोकरम पर यह बैठक हमारे यहां नहीं आयोजित की गई. मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों में जो कार्य किए हैं. उसे लेकर महा जनसंपर्क अभियान चला रहा है. लेकिन विपक्ष ने जनता के लिए क्या किया? विपक्ष अपने कार्यों को लेकर भी जनसंपर्क अभियान चला सकती. लेकिन उनके पास जनसंपर्क अभियान के लिए कुछ है ही नहीं. जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता भी कह रही है कि यदि मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते तो शायद देश का विकास इस कदर से नहीं हो सकता था. मोदी है तभी यह मुमकिन हो सका है. यह हम नहीं कह रहे हैं, या हमारी भारतीय जनता पार्टी नहीं कर रही है, बल्कि आम लोगों का यह कहना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details