नई दिल्ली :सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व चीफ जस्टिस के खिलाफ टिप्पणी को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और पीपी चौधरी ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया.
यह नोटिस उन्हें भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश के आचरण के संबंध में उनके प्रतिकूल बयान के लिए दिया गया है.