दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सांसद हेमा मालिनी का महामारी मंत्र: हवन से हारेगा कोरोना - ड्रीमगर्ल ने किया हवन

'विश्व पर्यावरण दिवस' के अवसर पर मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने अपने मुंबई स्थित आवास पर मंत्रोचार के साथ हवन किया. उन्होंने लोगों से भी अपने घर पर हवन करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना समेत दूसरी तमाम बीमारियों और घर में कलेश ना हो इसके लिए हवन बहुत जरूरी है.

हेमा मालिनी का कोरोना मंत्र
हेमा मालिनी का कोरोना मंत्र

By

Published : Jun 5, 2021, 5:01 PM IST

मुंबई: सिनेस्टार और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मुंबई स्थित अपने निजी आवास पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथे हवन किया. उन्होंने लोगों से पारंपारिक हवन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हवन करने से प्राकृतिक माहौल सुंदर बना रहेगा तो वहीं आसपास का वातावरण भी शुद्ध बना रहता है.

हवन से हारेगा कोरोना- हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने कहा कि वो हमेशा से हवन करती हैं. लेकिन पिछले एक साल से जबसे महामारी का दौर चल रहा है तबसे वो सुबह और शाम दोनों वक्त हवन करती हैं. जिसमें घी, नीम के पत्ते, हवन सामग्री, राई, कपूर, नमक का इस्तेमाल करती हैं. इससे पूरा वातावरण शुद्ध हो जाता है. इससे कोरोना या कोई भी बीमारी या घर में कोई क्लेश नहीं रहता.

सांसद हेमा मालिनी ने किया हवन

पर्यावरण दिवस पर हेमा मालिनी ने किया हवन
सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि प्रतिदिन सुबह और शाम घर पर पूजा-पाठ करने के बाद वह हवन जरूर करती हैं. उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से लगातार पूजा-पाठ करने के बाद वह सुबह और शाम हवन करती हैं. हमारे देश में प्राचीन काल से ही हवन करने की परंपरा चली आ रही है. हवन करने से प्राकृतिक वातावरण शुद्ध रहता है. सभी लोगों को हवन करना जरूरी है.

बता दें कि बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने वीडियो जारी करते हुए 'विश्व पर्यावरण दिवस' के अवसर पर हवन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि घर पर हवन करना हानिकारक नहीं है बल्कि परिवार का माहौल और प्राकृतिक वातावरण को शुद्ध करता है.

ये भी पढ़ें: इस परिवार ने अपने घर में ही लगा डाले चार हजार पौधे, चहुंओर हरियाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details