नई दिल्ली :भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि जिस आजादी और तिरंगे के लिए हजारों लोगों ने जान दी, आज उसी आजादी के लिए अमृत महोत्सव का मनाया जा रहा है. मगर तिरंगे पर भी राजनीतिक पार्टियां सियासत कर रही हैं. वह तिरंगा जो हर भारतीय का सम्मान है, जिसे प्रधानमंत्री ने 130 करोड़ लोगों से आह्वान किया कि वह अपने घर पर तिरंगा लगाकर इसका मान बढ़ाएं. उस पर भी कांग्रेस को ऐतराज है क्योंकि कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है और वह 'विक्षिप्त' अवस्था में पहुंच गई है. यही वजह है कि कांग्रेस बेतुकी बातें कर रही है.
भाजपा सांसद ने कहा कि यदि कांग्रेस के नेता बाइक रैली में शामिल नहीं होते तो वह उनकी सोच का परिणाम है. अगर वह चाहें तो वह भी तिरंगा यात्रा निकालें, इसमें किसी तरह की रोक नहीं है. इस सवाल पर कि कांग्रेस ने तिरंगे की जगह राष्ट्रीय ध्वज के साथ जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर लगाई है, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करती है. वो चाहें किसी भी स्वतंत्रता सेनानी का चित्र लगाएं, मगर तिरंगे पर बेतुकी बातें न करें.