नई दिल्ली: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह मस्जिद के विवादित स्थल पर सर्वे की मंजूरी दे दी है. दरअसल एएसआई सर्वे की मांग की याचिका कोर्ट में दायर की गई थी. इलाहाबाद कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका को स्वीकार किया है.
ये मामला उत्तर प्रदेश चुनाव में भी भाजपा की तरफ से जोर-शोर से उठाया गया था. कोर्ट के इस फैसले को बीजेपी कैसे देखती है इसपर जवाब देते हुए बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव का कहना है कि ये मामला ना ही किसी के पक्ष में ना ही विरोध में आया है, बल्कि न्यायालय ने तथ्यों पर सर्वे का फैसला दिया है.
उन्होंने कहा कि 'धार्मिक गुरु मौलाना मदनी ने कहा है कि कुरान में ये लिखा है कि कोई विवादित या अवैध जमीन पर बनी मस्जिद में इबादत नही करनी चाहिए.' हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि 'उन्हें इस बात को भी सोचना चाहिए कि उनके पूर्वज सनातन और हिंदू रहे हैं. राम और कृष्ण तो कण-कण में समाए हुए हैं. उन्हे अपने पूर्वजों पर गर्व करना चाहिए न कि बाबर और अकबर जैसे आक्रांताओं पर.'