दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम योगी मथुरा से लड़ें चुनाव, सांसद हरनाथ यादव ने जेपी नड्डा को भेजा 'भगवान कृष्ण से प्रेरित' पत्र - BJP MP harnath singh

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मथुरा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारने की अपील (field cm yogi from mathura) की गई है. भाजपा के राज्य सभा सांसद ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस संबंध में पत्र लिखा (harnath singh letter to nadda) है. पत्र में लिखा गया है कि भगवान कृष्ण ने उन्हें यह पत्र लिखने के लिए प्रेरित किया है.

nadda yogi
जेपी नड्डा योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jan 3, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 3:49 PM IST

नई दिल्ली :उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य हरनाथ सिंह यादव (Harnath Singh Yadav) ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में कहा कि पार्टी यदि योगी आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ाती (yogi adityanath mathura seat) है तो इससे पूरे प्रदेश और देश की जनता को खुशी होगी. यादव ने साथ ही यह उल्लेख भी किया कि खुद मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है कि पार्टी जहां से कहेगी, वह वहीं से चुनाव लड़ेंगे.

सोमवार, तीन जनवरी को लिखे पत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हरनाथ यादव ने लिखा, 'वैसे तो प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की इच्छा होगी कि योगी आदित्यनाथ उनकी विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ें लेकिन मैं बहुत विनम्र शब्दों में आपसे निवेदन करता हूं कि ब्रज क्षेत्र की जनता की विशेष इच्छा है कि वह भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा से चुनाव लड़ें.'

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हरनाथ यादव का ट्वीट और पत्र

उन्होंने कहा, 'स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने मुझे यह पत्र लिखने के लिए प्रेरित किया (harnath singh lord krishna inspired letter) है. आपसे विनम्र अनुरोध है कि ब्रज क्षेत्र की जनता की भावनाओं का ख्याल रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संपूर्ण कलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की नगरी से प्रत्याशी घोषित करने पर विचार करें.'

पिछले कुछ महीनों से भाजपा के नेता मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद के मुद्दे को लगातार हवा दे रहे हैं. खुद हरनाथ सिंह यादव ने संसद के पिछले शीतकालीन सत्र में इस मामले को उठाया था और केंद्र सरकार के पूजा स्थल कानून, 1991 को अतार्किक और असंवैधानिक बताते हुए इसे समाप्त करने की मांग की.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हरनाथ यादव (फाइल फोटो)

शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा के यादव ने कहा था कि यह कानून भगवान राम और भगवान कृष्ण में भेदभाव पैदा करता है.

यह भी पढ़ें-अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा के लिए होगा बड़ा आंदोलन- विनय कटियार

इससे पहले, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है और मथुरा में मंदिर निर्माण की तैयारी की जा रही है.

सीएम योगी ने कहा- आलाकमान करेगा फैसला

उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा था कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं और वह कहां से चुनाव मैदान में उतरेंगे, इस बात का फैसला भाजपा का शीर्ष नेतृत्व करेगा. वर्तमान में योगी उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अभी मथुरा से विधायक हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 3, 2022, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details