नई दिल्ली :बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली में अपने सरकारी आवास पर बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच देखने और दिखाने का इंतजाम किया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
ईटीवी भारत से बातचीत में प्रवेश वर्मा ने कहा कि भारत पाक मैच को लेकर जिस तरह का उत्साह रहता है और उनके परिवार का भी क्रिकेट से जुड़ाव रहा है इन सबको देखते हुए उन्होनें यह विशेष इंतजाम किए हैं.
बता दें कि प्रवेश वर्मा के छोटे भाई और दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे साहिब सिंह वर्मा के छोटे बेटे सिद्धार्थ वर्मा खुद रणजी क्रिकेटर रहे हैं और इस बार DDCA चुनाव में सचिव के पद पर चुनाव भी लड़ रहे हैं.
भारत पाक मैच से पहले कई राजनेताओं ने मौजूदा परिस्थितयों में पकिस्तान के साथ मैच खेलने पर सवाल भी उठाए थे. असदुद्दीन अवैसी ने ये तक कह दिया था कि एक तरफ कश्मीर में आम लोग और जवानों को मारा जा रहा है और दूसरी तरफ T20 खेल रहे हैं.
शिव सेना ने भी मैच पर आपत्ती जताई थी लेकिन BCCI ने कहा था कि वह ICC के नियमों से बंधे हैं और खेलने से इनकार नहीं कर सकते. भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने विवादों पर कहा कि भारत जैसे लोकतंत्र में सबको अपने विचार रखने का अधिकार है.
यह भी पढ़ें-T20 World Cup| IND vs PAK: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया निर्णय
एक बार जब मैच शुरु होगा और नतीजे भारत के पक्ष में आयेंगे तो यह तमाम बातें पीछे रह जाएंगी और पूरा देश जश्न मनाएगा.