नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार को पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को 'बड़ा भाई' कहने के लिए आलोचना की और उनसे कहा कि इस तरह का बयान देने से पहले अपने बच्चों को सीमा पर भेजिए.
क्रिकेटर से नेता बने गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से भारत 70 वर्षों से लड़ रहा है और यह 'शर्मनाक' है कि सिद्धू एक 'आतंकवादी देश' के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई बता रहे हैं.
गंभीर ने ट्वीट किया, अपने बेटे या बेटी को सीमा पर भेजिए और फिर आतंकवादी देश के प्रमुख को अपना बड़ा भाई बताइए शर्मनाक, रीढ़विहीन.
सिद्धू ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में आज मत्था टेकने के बाद खान की प्रशंसा की और उन्हें अपना बड़ा भाई बताया.
बीजेपी का नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिसमें एक पाकिस्तानी अधिकारी इमरान खान की ओर से उनका स्वागत करते दिखते हैं और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि खान उनके 'बड़े भाई' जैसे हैं और वह उन्हें बहुत प्यार करते हैं. इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला करते हुए बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए एक गंभीर विषय है, चिंता का विषय है.