दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI जांच का आदेश दिया: निशिकांत दुबे - लोकपाल ने दिए सीबीआई जांच के आदेश

लोकपाल ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत पर सीबीआई जांच का आदेश दिया है. यह शिकायत भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने की थी. BJP MP Nishikant Dubey, TMC MP Mahua Moitra, Lokpal has ordered CBI probe

Lokpal has ordered CBI probe against Mahua Moitra
लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI जांच का आदेश दिया

By PTI

Published : Nov 8, 2023, 6:56 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार को कहा कि लोकपाल ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा कथित भ्रष्टाचार किए जाने की उनकी शिकायत पर उनके (मोइत्रा के) खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) जांच का आदेश दिया है. इस घटनाक्रम की ओर परोक्ष तौर पर इशारा करते हुए मोइत्रा ने कहा कि सीबीआई को पहले अडाणी समूह के कथित कोयला घोटाले की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए.

इससे कुछ दिन पहले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर रिश्वत के बदले कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर, उपहारों के बदले, अडाणी समूह को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था. इस मामले को लोकसभा की आचार समिति देख रही है. मोइत्रा ने किसी भी तरह का आर्थिक लाभ प्राप्त करने के आरोप से इनकार किया है.

दुबे ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, 'लोकपाल ने मेरी शिकायत पर, राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने की आरोपी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ आज सीबीआई जांच का आदेश दिया.' हालांकि, लोकपाल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

बता दें कि दुबे ने 21 अक्टूबर को मोइत्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उन पर संसद में सवाल उठाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था. दुबे ने मोइत्रा पर आर्थिक लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का भी आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें - महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी मामले में लोकसभा समिति की बैठक 9 नवंबर को

ABOUT THE AUTHOR

...view details