नई दिल्ली :संसद का शीतकालीन सत्र एक दिन पहले यानी 21 दिसंबर को खत्म हो गया. लोकसभा चुनाव से पहले ये सत्र काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था,मगर सरकार को इस सत्र में भी तमाम बिल बगैर विपक्ष के ही पास करवाने पड़े. क्योंकि पहले टीएमसी सांसद महुआ मित्रा और बाद में संसद की सुरक्षा और फिर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की तरफ से उप राष्ट्रपति की अवमानना और सांसदों के निलंबन पर लगातार विपक्ष वॉकआउट और हंगामा ही करता रह गया. इस मुद्दे पर बीजेपी के सांसद और भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ ने ईटीवी भारत से कहा कि सत्र को विपक्ष हंगामे में धुलने की कोशिश तो जरूर करता रहा लेकिन सरकार ने अपने सभी विधायी कार्य पूरे कर लिए.
भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि मुझे लगता है इस सत्र में जितने महत्वपूर्ण बिल थे उन्हें सरकार ने पास करवा लिए. उन्होंने कहा कि साथ ही देश ने विपक्ष का चेहरा भी देख लिया. भाजपा नेता ने कहा कि जब इतने महत्वपूर्ण बिल पास हो रहे थे जो जनता से जुड़े थे, उस समय विपक्ष को इनसे कोई लेना देना नहीं था. विपक्ष के सांसद सदन के बाहर खड़े होकर कैसे हंगामा कर रहे थे देश ने उनका चेहरा भी देखा है.