दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता ने मजबूरी में किया कैबिनेट विस्तार, नहीं सुधरेगी सरकार की छवि: दिलीप घोष - दिलीप घोष ममता बनर्जी कैबिनेट विस्तार

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार और ईडी की छापेमारी के मुद्दे पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि बंगाल की ममता सरकार हो या देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस, सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और ईडी अपनी करवाई कर रही है.

bjp-mp-dilip-ghosh-on mamata cabinet expansion
दिलीप घोष ममता बनर्जी कैबिनेट विस्तार

By

Published : Aug 3, 2022, 9:19 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 9:44 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा उपाध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी ने भले ही कैबिनेट का विस्तार किया है, लेकिन इससे कुछ खास फर्क पड़ने वाला नहीं है. टीएमसी सरकार में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो गया है और सबकुछ जनता के सामने आ चुका है. जिस तरह नोटों की गड्डियां मिल रही हैं, जनता देख रही है. ईडी की छापेमारी पर दिलीप घोष ने कहा कि यह जनता का पैसा है, जो इन नेताओं के घरों से मिल रहा है. चाहे पश्चिम बंगाल की बात हो या फिर नेशनल हेराल्ड मामले की, ईडी अपना काम कर रही है. यह जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है, टैक्स का पैसा है जो इन लोगों ने जमा करके रखा है और इसमें किसी भी तरह की प्रतिशोध की राजनीति नहीं है.

दिलीप घोष से बातचीत

विपक्ष के सरकारी एजेंसियों के गलत इस्तेमाल के आरोप पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही है आरोप लगाना और जहां तक सवाल कांग्रेस के आरोप का है तो नेशनल हेराल्ड में बड़ा घोटाला हुआ है और यही बात कोर्ट में लोगों ने शिकायत की और उस शिकायत पर ही आगे की कार्रवाई हो रही है तो इसमें प्रतिशोध की राजनीति कहां है.

तिरंगा यात्रा पर हो रही राजनीति पर टिप्पणी करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि यह भारत के सम्मान की बात है, मगर कुछ लोग इसमें भी राजनीति कर रहे हैं. जहां तक बात तिरंगा की है, तिरंगा पूरे देश का सम्मान है और यह राजनीति से ऊपर उठकर है. लोगों को इसका विरोध नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हर बात में विरोध करना है, इसलिए वह इसका भी विरोध करेगी.

यह भी पढ़ें-ममता मंत्रिमंडल में फेरबदल, बाबुल सुप्रियो समेत नौ मंत्रियों ने ली शपथ

Last Updated : Aug 3, 2022, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details