हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उनकी बेटी व एमएलसी के. कविता के खिलाफ की गई कुछ व्यक्तिगत टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार को हैदराबाद में भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद के आवास पर हमला किया. टीआरएस कार्यकर्ताओं ने बंजारा हिल्स में भाजपा सांसद के घर में घुसकर खिड़की के शीशे तोड़ दिए और फर्नीचर में तोड़फोड़ की. बता दें, भाजपा सांसद ने दावा किया था कि कविता ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया था.
टीआरएस कार्यकर्ताओं ने अरविंद के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका. वे केसीआर और कविता के खिलाफ अरविंद की टिप्पणियों पर अपना गुस्सा निकाल रहे थे. पुलिसकर्मियों ने टीआरएस के झंडे ले जा रहे टीआरएस कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. उनमें से कुछ घर में घुसने में कामयाब रहे और खिड़की के शीशे पर पत्थर और लाठियों से हमला किया.
पुलिस ने तेलंगाना के निजामाबाद से भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद के घर पर हमला करने के दौरान टीआरएस के करीब 30 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और फिर उन्हें बंजारा हिल्स और जुबली हिल्स थाने ले जाया गया. सांसद अरविंद हमले के वक्त घर पर नहीं थे. वह निजामाबाद के कलेक्ट्रेट में आयोजित दिशा बैठक में मौजूद थे. हैदराबाद में टीआरएस कार्यकर्ताओं के हमले के मद्देनजर पुलिस ने निजामाबाद में सांसद के आवास पर सुरक्षा व्यवस्था की है.