नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र में अडाणी समूह के मामले को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. अपने वक्तव्य में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सत्ता रूढ़ भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई सवाल दागे. लेकिन बीजेपी ने भी कांग्रेस पार्टी पर कॉर्पोरेट घरानों का सपोर्ट करने का आरोप लगाया. यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद ने राहुल गांधी को प्रेत तक कह दिया. संसद में जबरदस्त हंगामे के बीच झारखंड के गोड्डा से सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को 'एक प्रेत' की संज्ञा दे डाली.
बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'अभी सदन में एक 'प्रेत' बोलकर चला गया. आप कहेंगे प्रेत कौन था, जिस आदमी ने खुलेआम टीवी चैनल पर कहा कि राहुल गांधी मर गया, राहुल गांधी है ही नहीं, आप जो देख रहे हो वो मैं हूं ही नहीं... तो अभी जिस व्यक्ति ने भाषण दिया वो राहुल गांधी हैं या प्रेत हैं ये देश को बता देना चाहिए.'