बाराबंकीः भाजपा सांसद और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यभ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला और पुरुष पहलवान 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं. मंगलवार को तो पहलवानों ने सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर अपने मेडल गंगा नदी में विसर्जित करने का ऐलान कर दिया था. इसके लिए सभी पहलवान दिल्ली से हरिद्वार भी पहुंच गए थे. लेकिन, वहां पर किसान नेता नरेश टिकैत ने उनको समझाकर शांत कर दिया था.
पहलवानों की इस पूरी कवायद को लेकर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी चुप नहीं बैठे हैं. आए दिन पहलवानों पर जुबानी पलटवार कर रहे हैं. साथ ही एक बड़ा आयोजन करके अपने समर्थन में लोगों को जुटाने की कोशिश में भी लगे हैं. सांसद ने इसके लिए संतों की शरण ली है और पांच जून को अयोध्या में जनचेतना रैली करने जा रहे हैं. इसके लिए सांसद बृजभूषण लगातार प्रदेश के जिलों के दौरे करके वहां सभाएं कर रहे हैं और जन समर्थन जुटा रहे हैं.
इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को बाराबंकी में एक जनसभा की. यहां उन्होंने जन चेतना रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों के पहुंचने की अपील की. दरअसल, महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण जैसे गम्भीर आरोपों से घिरे कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगे हैं. पांच जून को अयोध्या में होने वाली इस रैली के जरिए वह अपने पक्ष में जनसमर्थन जुटाएंगे.