गोंडा: महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों और अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अब समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही कुश्ती के खिलाड़ी बजरंग पुनिया ,साक्षी मलिक समेत खिलाड़ियों पर जमकर हमला बोला.
भगवान शिव बहुत बड़े वैज्ञानिक थेःविकास भवन में जिला निगरानी समिति की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. सांसद ने बैठक में जिलों की सड़कों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सड़कें देश में अच्छी बन रही हैं, लेकिन जिले में सड़कें कम बन रही हैं. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद ने स्वामी प्रसाद मौर्या के चंद्रयान-3 की लैंडिंग प्वाइंट का नाम "शिवशक्ति" वाले दिए गए बयान पर कहा कि वह खुद को गरीबों का नेता बताते हैं. जबकि भगवान शिव ही गरीबों के देवता हैं. जिन्हें कोई नहीं पूछता था, उन्हें भगवान शिव पूछते थे. सांसद ने कहा कि भगवान शिव बहुत बड़े वैज्ञानिक थे. भगवान राम ने भी कहा है, जो शिवद्रोही है वो मेरा द्रोही है. रावण और अर्जुन ने भी भगवान शिव की आराधना की थी. पीएम मोदी द्वारा चंद्रयान-3 लैंडिंग प्वाइंट का नाम "शिवशक्ति" रखे जाने पर स्वामी प्रसाद मौर्य को पीएम मोदी को बधाई देनी चाहिए. पीएम मोदी ने "शिवशक्ति" केंद्र नाम रखकर शिव का सम्मान किया है. इसलिए स्वामी प्रसाद मौर्य शिवद्रोही और गरीबों के द्रोही हैं.
बजरंग, विनेश और साक्षी मलिक बीत चुके खिलाड़ीःभाजपा सांसद ने पहलवानों ने कि बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे लोग बीत चुके खिलाड़ी हैं. ऐसे खिलाड़ियों को बिना ट्रायल के एशियन गेम्स 2023 में चयन होना गलत है. ऐसे खिलाड़ियों की वजह से ही एक एक नई परंपरा ने जन्म लिया है. आज हरियाणा के अंदर ही 10 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को हरा सकते हैं.