गोंडा : कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP BRIJ BHUSHAN SHARAN SINGH) को परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद से जिले में हड़कंप मच गया है. सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह की शिकायत पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कर्नलगंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकीनाथ तिवारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह की तरफ से दिए गए शिकायत में आरोप है कि त्रिलोकीनाथ तिवारी ने 500 ग्राम मिर्च पाउडर के साथ एक धमकी भरा पत्र डाक के जरिए भेजा है. पत्र में कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जान से मारने के साथ साथ पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई है. साथ ही कहा है कि सासंद पहले से ही एक समुदाय विशेष के आतंकवादियों के निशाने पर हैं. उन्हें स्थानीय स्तर पर सहयोग देने वाले लोग नहीं थे, इसलिए वो बचते रहे. अब उनका बचना मुश्किल है. इसके साथ ही कहा गया है कि 'चाहे जितनी सुरक्षा कर लें, मगर उनका बचना मुश्किल है. वो इंदिरा गांधी व राजीव गांधी से बड़े नेता नहीं हैं.'