दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा सांसद को मिली धमकी- चाहे जितनी सुरक्षा कर लो बचना मुश्किल है

उत्तर प्रदेश में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को परिवार समेत खत्म करने की धमकी मिली है. गोंडा के कैसरगंज से सांसद को जान से मारने की धमकी के बाद जिले भर में हड़कंप मच गया है. सांसद प्रतिनिधि ने इस संबंध में कांग्रेस प्रत्यासी त्रिलोकीनाथ तिवारी के खिलाफ शिकायत दी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

BJP MP BRIJ BHUSHAN SHARAN SINGH
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह

By

Published : Mar 2, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 3:54 PM IST

गोंडा : कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP BRIJ BHUSHAN SHARAN SINGH) को परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद से जिले में हड़कंप मच गया है. सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह की शिकायत पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कर्नलगंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकीनाथ तिवारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह की तरफ से दिए गए शिकायत में आरोप है कि त्रिलोकीनाथ तिवारी ने 500 ग्राम मिर्च पाउडर के साथ एक धमकी भरा पत्र डाक के जरिए भेजा है. पत्र में कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जान से मारने के साथ साथ पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई है. साथ ही कहा है कि सासंद पहले से ही एक समुदाय विशेष के आतंकवादियों के निशाने पर हैं. उन्हें स्थानीय स्तर पर सहयोग देने वाले लोग नहीं थे, इसलिए वो बचते रहे. अब उनका बचना मुश्किल है. इसके साथ ही कहा गया है कि 'चाहे जितनी सुरक्षा कर लें, मगर उनका बचना मुश्किल है. वो इंदिरा गांधी व राजीव गांधी से बड़े नेता नहीं हैं.'

सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह का कहना है कि पत्र के जरिए सांसद बृजभूषण शरण सिंह की छवि खराब करने की कोशिश करते हुए हत्या की साजिश रची जा रही है. थानाध्यक्ष नवाबगंज ने बताया कि सांसद प्रतिनिधि की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, कर्नलगंज से कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकीनाथ तिवारी ने माना है कि उन्होंने सभी विरोधियों को तोहफे के तौर पर मिर्च पाउडर भेजा था, लेकिन कोई धमकी भरा पत्र नहीं. मिर्च पाउडर के साथ पत्र रखकर साजिश के तहत उन्हें मुकदमे में फंसाया गया है.

पढ़ें- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए प्रचार थमा

पढ़ें:UP Assembly Election 2022 : प्रचार करने जा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला

Last Updated : Mar 2, 2022, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details