दिल्ली

delhi

पहलवानों पर बृजभूषण शरण सिंह का पलटवार, कहा- गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं मिल जाएगी

By

Published : May 31, 2023, 3:01 PM IST

Updated : May 31, 2023, 5:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से पहलवानों पर पलटवार किया. कहा- मुझे फांसी पर लटकवाना है तो न्यायालय में सबूत पेश करें. गंगा में मेडल बहाने से कुछ नहीं होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

बाराबंकीःयौन शोषण समेत अन्य आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कोई भी कार्रवाई नहीं होने के विरोध में मंगलवार को दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने की चेतावनी दी थी. इसके साथ ही सभी पहलवान गंगा में मेडल बहाने के लिए शाम को हरिद्वार पहुंचे थे. लेकिन, वहां किसान नेता नरेश टिकैत के समझाने पर रुक गए थे और सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया था.

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहलवानों पर पलटवार किया है. पांच जून को अयोध्या में होने वाली जनचेतना रैली के लिए समर्थन जुटाने बुधवार को बाराबंकी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यहांउन्होंने मंच से कहा, मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा. आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं. मुझ आरोप लगे हुए चार महीने हो गए हैं. लेकिन, पहलवान कुछ भी साबित नहीं कर पाए हैं.

पहलवान मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो वो अपना मेडल लेकर गंगा नही में बहाने जा रहे हैं. मेरा आरोप लगाने वाले पहलवानों से बस यही कहना है कि गंगा नदी में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी. पहलवानों, अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायलय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा. ये मुझे स्वीकार है.

बता दें, पहलवानों ने सरकार को पांच दिन की चेतावली दी है. पहलवानों ने मंगलवार को कहा था कि यदि इन दिनों में बृजभूषण शरण सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे अपने सभी मेडल गंगा नदी में विसर्जित कर देंगे. बता दें कि मंगलवार को हरिद्वार में गंगा नदी में मेडल विसर्जित करने जा रहे पहलवानों को किसान नेता नरेश टिकैत ने मनाया था, तब वे रुके थे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने कहा- बृजभूषण के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं, कपिल सिब्बल ने पूछा- पॉक्सो एक्ट इन पर लागू नहीं होता

Last Updated : May 31, 2023, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details