बाराबंकीःयौन शोषण समेत अन्य आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कोई भी कार्रवाई नहीं होने के विरोध में मंगलवार को दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने की चेतावनी दी थी. इसके साथ ही सभी पहलवान गंगा में मेडल बहाने के लिए शाम को हरिद्वार पहुंचे थे. लेकिन, वहां किसान नेता नरेश टिकैत के समझाने पर रुक गए थे और सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया था.
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहलवानों पर पलटवार किया है. पांच जून को अयोध्या में होने वाली जनचेतना रैली के लिए समर्थन जुटाने बुधवार को बाराबंकी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यहांउन्होंने मंच से कहा, मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा. आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं. मुझ आरोप लगे हुए चार महीने हो गए हैं. लेकिन, पहलवान कुछ भी साबित नहीं कर पाए हैं.