बोलेरो कांड पर बोले बीजेपी सांसद, राजस्थान सरकार निर्दोष लोगों को फंसाने का काम ना करें रोहतक: बोलेरो कार में दो युवकों का कंकाल मिलने के मामले में राजस्थान के अलवर से बीजेपी सांसद और अस्थल बोहर मठ के गद्दीनशीन महंत बाबा बालकनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में अपराधियों को सरंक्षण दिया जा रहा है. 2 युवकों को जिंदा जलाने की घटना निंदनीय है. राजस्थान में गौकशी व गौतस्करी की घटनाओं में बढोतरी हुई है. इसलिए राजस्थान सरकार निर्दोष लोगों को फंसाने का काम ना करें.
बता दें कि 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी जिले में जली हुई बोलेरो कार मिली थी. ग्रामीणों ने पास आकर देखा तो कार में दो कंकाल भी मिले. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संभावना जताई कि दोनों युवकों को कार समेत जिंदा जलाया गया है. कार के चेसी नंबर से पता चला कि इस घटना के तार राजस्थान से जुड़े हैं. दोनों युवकों का नाम नासिर जुनैद बताया जा रहा है.
परिजनों के मुताबिक 15 फरवरी को राजस्थान के भरतपुर से इनका अपहरण हुआ था. जिसके बाद दोनों की कोई जानकारी नहीं मिली. बताया जा रहा है कि नासिर और जुनैद दोनों गौ तस्कर थे. गौ रक्षकों ने पहले इनका अपहरण किया और मारपीट कर अधमार कर दिया. इसके बाद गौ रक्षकों ने दोनों को बोलेरो समेत जिंदा जला दिया. वहीं गौ रक्षा दल के सदस्य दावा कर रहे हैं कि इस मामले में उनके साथियों को बेवजह फंसाया जा रहा है. वहीं राजस्थान पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
खालिस्तानी समर्थकों पर दी प्रतिक्रिया: अमृतसर के अजनाला थाने पर खालिस्तानी समर्थकों ने बवाल काटा. इस मामले में राजस्थान के अलवर से बीजेपी सांसद और अस्थल बोहर मठ के गद्दीनशीन महंत बाबा बालकनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पंजाब सरकार पर आतंकी घटनाओं को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि सत्ता के लोभ में आम आदमी पार्टी किसी भी हद तक जा सकती है. बाबा बालकनाथ अस्थल बोहर मठ रोहतक में 26 से 28 फरवरी तक लगने वाले वार्षिक मेले के संदर्भ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी सांसद ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब के अंदर राजनीतिक षड्यंत्र चल रहा है. इस प्रकार की घटनाओं के लिए कहां से फंडिंग हो रही है, ये जांच का विषय है. पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार की वजह से ही वहां आतंकवाद को एक बार फिर बढ़ावा मिल रहा है, क्योंकि इस पार्टी को सिर्फ सत्ता चाहिए और कुछ नहीं. सत्ता के लिए ये पार्टी राष्ट्र की एकता और अखंडता को दांव पर लगा रही है. इस प्रकार की पार्टियां सत्ता के लिए देश विरोधी ताकतों के साथ भी समझौता कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- नूंह में लोगों ने प्रदर्शन कर तहसीलदार को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, जुनैद और नासिर को इंसाफ देने की मांग
बता दें कि वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथी लवप्रीत तूफान को पुलिस ने अपहरण से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद अमृतपाल सिंह समर्थकों ने लवप्रीत तूफान की रिहाई की मांग को लेकर अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन का घेराव कर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान पुलिस और खालिस्तानी समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालांकि पंजाब पुलिस ने कोर्ट में लवप्रीत तूफान को डिस्चार्ज करने की एप्लीकेशन दे दी. जिसके बाद तूफान जेल से बाहर आ गया.