हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के विरुद्ध कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने के लिए निजामाबाद धर्मपुरी से भाजपा के सांसद अरविंद के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, एक वकील की शिकायत के आधार पर सरूरनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. वकील का आरोप है कि लोकसभा सदस्य ने 13 जुलाई को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की गई एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा और अपशब्दों का प्रयोग किया.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के लिए ‘अपशब्दों’ का प्रयोग करने पर भाजपा सांसद के विरुद्ध मामला दर्ज - धर्मपुरी अरविंद टिप्पणी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में निजामाबाद धर्मपुरी से भाजपा सांसद अरविंद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Dharmapuri Arvind on KCR
शिकायत में कहा गया कि प्रेस वार्ता के दौरान अरविंद ने सरकार की छवि खराब करने के इरादे से तेलंगाना के मुख्यमंत्री के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग किया. पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से किया गया अपमान) और अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.
Last Updated : Jul 21, 2022, 10:41 AM IST