कोलकाता : भाजपा सांसद अर्जुन सिंह टीएमसी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने रविवार को कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. टीएमसी में शामिल होने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए अर्जुन सिंह ने भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई पर तंज कसा और कहा कि एसी कमरों में बैठकर राजनीति नहीं की जा सकती, राजनीति करने के लिए जमीन पर उतरना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पार्टी का ग्राफ गिर रहा है.
वहीं, बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह के टीएमसी जॉइन करने के तुरंत बाद उनके आवास से भाजपा के झंडे उतार लिए गए और टीएमसी के झंडे लगाए गए. अर्जुन सिंह के समर्थक टीएमसी के झंडे लगाते हुए दिखाई दिए.
इससे पहले चर्चा थी कि अर्जुन सिंह भाजपा से असंतुष्ट चल रहे हैं. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें कई बार मनाने की कोशिश की, फिर भी अर्जुन सिंह नहीं माने. इससे पहले, भाजपा सूत्रों ने खुलासा किया था कि अर्जुन सिंह ने शुभेंदु अधिकारी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का फोन नहीं उठाया. अर्जुन सिंह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे और भाजपा के टिकट पर बैरकपुर से सांसद निर्वाचित हुए थे. वह भाटपारा से चार बार विधायक रह चुके हैं. बता दें, पिछले 11 महीने में पश्चिम बंगाल भाजपा के पांच बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ी है.