दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह TMC में शामिल, 11 महीने में पांच बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी - भाजपा सांसद अर्जुन सिंह टीएमसी में शामिल

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कोलकाता में टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बता दें, पिछले 11 महीने में पश्चिम बंगाल भाजपा के पांच बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ी है.

अर्जुन सिंह टीएमसी में शामिल
अर्जुन सिंह टीएमसी में शामिल

By

Published : May 22, 2022, 6:03 PM IST

Updated : May 22, 2022, 7:35 PM IST

कोलकाता : भाजपा सांसद अर्जुन सिंह टीएमसी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने रविवार को कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. टीएमसी में शामिल होने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए अर्जुन सिंह ने भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई पर तंज कसा और कहा कि एसी कमरों में बैठकर राजनीति नहीं की जा सकती, राजनीति करने के लिए जमीन पर उतरना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पार्टी का ग्राफ गिर रहा है.

अर्जुन सिंह टीएमसी में शामिल

वहीं, बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह के टीएमसी जॉइन करने के तुरंत बाद उनके आवास से भाजपा के झंडे उतार लिए गए और टीएमसी के झंडे लगाए गए. अर्जुन सिंह के समर्थक टीएमसी के झंडे लगाते हुए दिखाई दिए.

इससे पहले चर्चा थी कि अर्जुन सिंह भाजपा से असंतुष्ट चल रहे हैं. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें कई बार मनाने की कोशिश की, फिर भी अर्जुन सिंह नहीं माने. इससे पहले, भाजपा सूत्रों ने खुलासा किया था कि अर्जुन सिंह ने शुभेंदु अधिकारी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का फोन नहीं उठाया. अर्जुन सिंह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे और भाजपा के टिकट पर बैरकपुर से सांसद निर्वाचित हुए थे. वह भाटपारा से चार बार विधायक रह चुके हैं. बता दें, पिछले 11 महीने में पश्चिम बंगाल भाजपा के पांच बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ी है.

अभिषेक बनर्जी और अर्जुन सिंह

अर्जुन सिंह की बैरकपुर में मजबूत पकड़
टीएमसी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अर्जुन सिंह को बैरकपुर से टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद उन्होंने भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ा और टीएमसी के दिग्गज नेता दिनेश त्रिवेदी को बैरकरपुर से हराया था.

अर्जुन सिंह

ये था भाजपा से नाराजगी का कारण
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन सिंह जूट किसानों की मांग नहीं पूरी होने के कारण भाजपा से नाराज थे. दरअसल, केंद्रीय जूट आयोग ने कच्चे जूट की कीमतें तय कर दी, जिससे पश्चिम बंगाल में कच्चे जूट की कमी हो गई. इसको लेकर वह लगातार केंद्र सरकार पर हमले बोल रहे थे. अर्जुन सिंह का क्षेत्र बैरकपुर जूट मिल का गढ़ माना जाता है. हाल के दिनों यहां कई जूट मिलें बंद हो गई हैं.

अर्जुन सिंह टीएमसी में शामिल

एक साल के भीतर पांच नेताओं ने भाजपा से किया किनारा
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के बाद अब तक भाजपा के पांच बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. चुनाव के बाद सबसे पहले जून 2021 में मुकुल रॉय ने भाजपा छोड़ फिर से टीएमसी का दामन थाम लिया था. इसके बाद राजीब बनर्जी, बाबुल सुप्रीयो, विश्वजीत दास जैसे बड़े नेताओं ने भी भाजपा से किनारा कर टीएमसी जॉइन कर ली थी.

यह भी पढ़ें- मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने में क्या दिक्कत, क्या वह कोई मस्जिद है: राज ठाकरे

Last Updated : May 22, 2022, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details