दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक के सुपुत्र पर लूटपाट का मुकदमा दर्ज - Rudauli MLA Ram Chandra Yadav

उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक के सुपुत्र पर लूटपाट का मुकदमा दर्ज हुआ है. इस पूरे लुटपाट की घटना की पुष्टि सीसीटीवी में कैद हुई है और इसकी पुष्टि अयोध्या के पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने की है..

भाजपा विधायक के बेटा पर लुटपाट का मुकदमा
भाजपा विधायक के बेटा पर लुटपाट का मुकदमा

By

Published : Apr 7, 2022, 6:45 AM IST

Updated : Apr 7, 2022, 7:04 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य के अयोध्या जनपद में भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के सुपुत्र आलोक यादव पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के साथ साथ लूट का मुकदमा दर्ज हुआ है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह मामला श्याम बहादुर सिंह के द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर दर्ज किया है. आलोक यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अब मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस घटना की गहन जांच में जुटी है. अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा कि मंगलवार शाम को प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच जारी है.

विधायक के पुत्र आलोक यादव पर लूट का मुकदमा दर्ज:पीडित सिंह ने अपनी प्राथमिकी में कहा कि कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत सिविल लाइन चौकी से महज कुछ दूरी पर सोमवार देर रात चार लोग एक वाहन से उतरे और उन पर हमला किया. उनमें से एक ने उस पर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से पिस्तौल तान दी और उसे गोली मारने की धमकी दी. उन्होंने आरोप लगाया कि उस वाहन को रुदौली से भाजपा विधायक रामचंद्र यादव का पुत्र आलोक यादव चला रहा था. उन्होंने कहा कि उन्होंने एक लाख रुपये नकद और कुछ दस्तावेज से भरा एक बैग भी छीन लिया, उन्होंने कहा कि जब वह मदद के लिए चिल्लाए तो वहां भीड़ इकट्ठा होता देख हमलावर भाग गए. उन्होंने बताया कि घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

विधायक के पुत्र पर लगा पुरानी रंजिश का आरोप : पीड़ित श्याम बहादुर सिंह ने आरोप लगाया है कि पंचायत चुनाव में ब्लाक प्रमुख पद पर समर्थन को लेकर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के पुत्र आलोक चंद्र यादव उनसे व्यक्तिगत तौर पर रंजिश रखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव खत्म होने के बाद उनके मन में इस तरह की कोई बात नहीं रही लेकिन रुदौली विधायक के पुत्र इस रंजिश को अभी भी अपने मन में संजोए रखे हुए हैं और इसी कारण उन्होंने शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस में इस कृत्य को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के पुत्र के ऊपर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं तथा उनके और उनके सहयोगियों द्वारा पूर्व में भी काफी समय से क्षेत्रीय लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है किंतु सुनवाई नहीं होने के कारण अपराध के बाद भी पीड़ितों की शिकायत दर्ज नहीं हो पाती लेकिन इस घटना के बाद से अब वे ऐसी सभी घटनाओं का खुलकर विरोध करेंगे.

यह भी पढ़ें-राजस्थान सरकार से नाराज व्यक्ति ने सीएम गहलोत को दी धमकी, पुलिस पूछताछ में खोले राज

पीटीआई

Last Updated : Apr 7, 2022, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details